Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। पार्टी नेताओं ने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रति निर्वाचन क्षेत्र 3-4, राज्य चुनाव समिति की ओर से तैयार की गई थी और उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा इस हफ्ते के शुरू होने की संभावना है

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:52 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP में टिकट पाने की होड़, कतार में पूर्व मेयर, सांसद और बड़े-बड़े नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार इस हफ्ते शायद खत्म हो जाए। पार्टी के भीतर टिकट वितरण को लेकर चर्चा तेज हो गई है और पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के कई बड़े पदाधिकारी भी दौड़ में शामिल हैं। BJP की केंद्रीय चुनाव समिति 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर फैसला लेगी। दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पार्टी नेताओं ने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, प्रति निर्वाचन क्षेत्र 3-4, राज्य चुनाव समिति की ओर से तैयार की गई थी और उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा इस हफ्ते के शुरू होने की संभावना है।

कौन-कौन हैं टिकट के दावेदार?


पार्टी नेताओं ने दावा किया कि टिकट चाहने वालों में शीर्ष दावेदारों में पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी शामिल हैं।

पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पहले ही दावा कर चुके हैं कि राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें नई दिल्ली सीट से तैयारी करने को कहा है। 2013 से इस सीट पर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का कब्जा है।

दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी को कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के लिए शीर्ष दावेदार माना जाता है, जिसका प्रतिनिधित्व निवर्तमान विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी करती हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मेयर भी रेस में शामिल

इस दौड़ में दिल्ली बीजेपी के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मेयर भी शामिल हैं।

मालवीय नगर सीट से दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय दावा कर रहे हैं। दिल्ली बीजेपी के एक और पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता पिछले दो सालों में विधानसभा में अपने काम का हवाला देते हुए नई दिल्ली सीट से टिकट मांग रहे हैं।

उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से शीर्ष दावेदारों में से एक हैं, जहां एक और पूर्व मेयर जय प्रकाश भी दौड़ में हैं। जय प्रकाश 2020 के चुनाव में AAP के सोम दत्त से सीट हार गए।

दिल्ली BJP महासचिव विष्णु गुप्ता और राज कुमार भाटिया भी अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं।

मोर्चों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी टिकट पाने की होड़ में

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं।

दिल्ली BJP के अलग-अलग मोर्चों और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष भी टिकट पाने की होड़ में हैं। SC मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा मादीपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना भी वीरेंद्र बब्बर के साथ मोती नगर सीट से शीर्ष दावेदार हैं।

1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी ने चुनाव जीतने और 2013 से दबदबा कायम कर रही AAP की जगह लेने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

AAP ने भाजपा की जीत रथ रखा है। 2015 में तीन और 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल आठ सीटें मिलीं थीं।

Delhi Election 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और वादा, बोले- 'अब दिल्ली में 24 घंटे नल से मिलेगा पीने का पानी', पूरे प्लान की दी जानकारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 24, 2024 10:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।