Get App

Delhi Election 2025 : चुनाव से पहले मुश्किल में घिरीं CM आतिशी, इस मामले में दर्ज हुई FIR

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन से पहले ही सीएम आतिशी एक बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। सीएम आतिशी द्वारा चुनावी प्रचार के लिए सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल करने का मुद्दा काफी गर्मा गया है। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में एक्शन लिया है

अपडेटेड Jan 14, 2025 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
CM आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें

Delhi Election 2025 : दिल्ली के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी में सियासी गहामागहमी काफी बढ़ गई है। राजधानी में मचे इस सियासी घमासान के बीच मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि मंगलवार को नामांकन से ठीक पहले उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में रिटर्निंग अफसर ने दर्ज कराई है। उन पर चुनाव में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

सीएम आतिशी पर दर्ज हुआ केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगा है कि उनके चुनाव प्रचार मे सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल हो रहा था। वहीं इस मामले की शिकायत के बाद जांच की गई और इस जांच में पा PWD के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को दोषी पाया गया और उनके खिलाफ भी FIR दर्ज हुई। जानकारी के मुताबिक उसने ही सरकारी गाड़ी चुनाव प्रचार के लिए दी थी। बता दें कि सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मालूम हो कि चुनाव की घोषणा के बाद, आचार संहिता लागू होते ही सरकार का कोई भी मंत्री या मुख्समंत्री चुनावी कामकाज के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।


केस दर्ज होते ही 'आप' हुई हमलावर

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर केस दर्ज होने के बाद इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी काफी आक्रमक दिखी। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, 'इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।' बाता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, राजधानी की सभी विधानसभा यानी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 14, 2025 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।