अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जमानत पर हाई कोर्ट की रोक खिलाफ लहाई गुहार

आम आदमी पार्टी ने बताया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से उनकी जमानत पर लगाई गई रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने सोमवार सुबह सुनवाई की अपील की है

अपडेटेड Jun 23, 2024 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट की तरफ से दिए गए अपनी जमानत के आदेश पर दिल्ली हाई कोर्ट की रोक को शीर्ष अदालत में चुनौती दी। इस मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच के सामने किए जाने की संभावना है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट के जमानत आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी थी।

हाई कोर्ट के जस्टिस सुधीर कुमार जैन वेकेशन बेंच ने कहा, “मैं दो से तीन दिनों के लिए ऑर्डर रिजर्व कर रहा हूं। आदेश की घोषणा तक, ट्रायल कोर्ट के आदेश को लागू करने पर रोक लगा दी गई है।”

दिल्ली HC ने केजरीवाल को नोटिस भी जारी किया था और ट्रायल कोर्ट के 20 जून के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी थी, जिसमें उन्हें जमानत दी गई थी। अदालत ने आगे कहा था कि वो पूरे रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए 2-3 दिनों के लिए आदेश सुरक्षित रख रही है।


निचली अदालत ने दी थी जमानत

दरअसल गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपए के जमानत बॉन्ड पर जमानत दे दी थी, जिसे अगले दिन ड्यूटी जज के सामने जमा करना था।

ED ने आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी और अदालत से जमानत बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए 48 घंटे का समय देने को कहा था ताकि आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जा सके।

हालांकि, जब जज ने कहा कि आदेश पर कोई रोक नहीं होगी, तो जांच एजेंसी ने शुक्रवार सुबह जमानत आदेश पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया।

अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला, जमानत पर फिलहाल रोक

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 23, 2024 7:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।