Election Results 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को होने वाली मतगणना से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी नेताओं से कहा कि इस तारीख को उन्हें अच्छे चुनाव परिणाम देखने को मिलेंगे। नड्डा मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे में बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों तथा मोर्चा अध्यक्षों के साथ इंदौर में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पीटीआई के मुताबिक, बैठक के बाद बीजेपी की राज्य इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति में नड्डा के हवाले से कहा गया कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान हाल ही में जो परिश्रम किया है, वह अद्वितीय है। आप सब को 10 मार्च को अच्छे (चुनाव) परिणाम देखने को मिलेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। कौन सी पार्टी जीतेगी या हारेगी या अपने गढ़ को बरकरार रखेगी यह कल स्पष्ट हो जाएगा।
चुनाव आयोग की वेबसाइट और ऐप पर कैसे देखें नतीजे
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ECI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर जाकर 'General Elections to Assembly Constituency March 2022' पर क्लिक करें।
- आपके पसंदीदा राज्य के विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे।
ECI ऐप पर कैसे देखें रिजल्ट
- ECI ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी credentials सबमिट करें।
- आप या तो इसे छोड़ सकते हैं या ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं।
- 'Assembly Elections 2022' के रिजल्ट खोजने के लिए होमपेज पर 'results' विकल्प पर जाएं।