'जनता तय करेगी मैं देशभक्त हूं या गद्दार' संसद सुरक्षा चूक पर बोले BJP सांसद प्रताप सिम्हा

प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) ने कहा कि उन्होंने सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं। 13 दिसंबर को लोकसभा सदन में कूदने लगाने वाले प्रदर्शनकारी सिम्हा के कार्यालय की तरफ से जारी पास लेकर संसद में घुसे थे और उन्होंने सदन में ‘कैन’ से धुआं छोड़ा था

अपडेटेड Dec 24, 2023 पर 6:41 PM
Story continues below Advertisement
'जनता तय करेगी मैं देशभक्त हूं या गद्दार' संसद सुरक्षा चूक पर बोले BJP सांसद प्रताप सिम्हा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा (Pratap Simha) ने संसद सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) के मामले पर रविवार को कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान जनता तय करेगी कि वह 'देशभक्त हैं या गद्दार'। उन्होंने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोड़ना चाहते। सिम्हा ने कहा कि उन्होंने सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं।

13 दिसंबर को लोकसभा सदन में कूदने लगाने वाले प्रदर्शनकारी सिम्हा के कार्यालय की तरफ से जारी पास लेकर संसद में घुसे थे और उन्होंने सदन में ‘कैन’ से धुआं छोड़ा था।

BJP सांसद ने कहा, "प्रताप सिम्हा गद्दार है या फिर देशभक्त, इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मागिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी, पिछले 20 सालों से मेरी लिखी किताबें पढ़ रहे कर्नाटक के मेरे प्रशंसक, पिछले साढ़े नौ सालों से मेरा काम देख रही मैसुरु व कोडगु की जनता, देश, धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर मेरे आचरण पर अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले वोट तय करेंगे।"

'बिहार, यूपी के लोग शौचालय साफ करते हैं' DMK सांसद दयानिधि मारन के इस बयान पर क्या बोले RJD नेता तेजस्वी यादव


सिम्हा को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "वे (जनता) ही एकमात्र फैसला सुनाएगी। वे तय करेंगे कि मैं देशभक्त हूं या नहीं। मैंने उनके फैसले पर सबकुछ छोड़ दिया है। मुझे इसपर कुछ और नहीं कहना।"

कांग्रेस और कुछ दूसरे संगठनों ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सिम्हा के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

घटना पर क्या पुलिस की तरफ से उनका बयान दर्ज किया गया, इसे लेकर पूछे गए सवाल पर सिम्हा ने कहा, ‘‘मुझे जितना कहना था मैंने कह दिया। मुझे इस मुद्दे पर अब और कुछ नहीं कहना।’’

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 24, 2023 6:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।