उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने रविवार को खुद ट्विटर के जरिए एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूं। कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती कोरोना डोज देनी चाहिए।
बीजेपी नेता ने देश में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की है। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद वरुण गांधी ने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए वैक्सीन की डोज बढ़ा देनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल के दिनों में वरुण गांधी ने पार्टीलाइन से हटकर कुछ मुखर टिप्पणियां की हैं। उन्होंने किसानों के पक्ष में भी लगातार बात की है।
बता दें कि कि चुनाव आयोग ने एक दिन पहले शनिवार को ही उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। कोरोना संक्रमण के बढ़ने खतरे के बीच यह चुनाव पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस के तहत लड़ा जाएगा।
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक के लिए चुनावी रैलियों पर भी रोक लगा दी है। आयोग ने सभी दलों को डिजिटल मोड में चुनाव लड़ने की गुजारिश की है। चुनाव आयोग ने कोविड -19 मामलों में ताजा उछाल का हवाला देते हुए चुनावी राज्यों में 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और कॉर्नर मीटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है और कड़े सुरक्षा गाइडलाइंस जारी किए हैं।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने का फैसला करने से पहले स्वास्थ्य, गृह सचिवों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक अहम बैठक की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। मतदान अधिकारी और बूथ सुरक्षित हैं।