BJP सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग

बीजेपी सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती डोज देनी चाहिए

अपडेटेड Jan 09, 2022 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने रविवार को खुद ट्विटर के जरिए एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पिछले तीन दिनों से पीलीभीत में हूं। कोरोना के काफी लक्षण उभरने के बीच मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा कि हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती कोरोना डोज देनी चाहिए।

बीजेपी नेता ने देश में कोरोना के मामलों में चौंकाने वाली वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त की है। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करने के एक दिन बाद वरुण गांधी ने कहा कि हम अभी कोरोना की तीसरी लहर और चुनाव प्रचार अभियान के दौर से गुजर रहे हैं।

NEET-PG Counselling: 12 जनवरी से शुरू होगी नीटी-पीजी की काउंसलिंग, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने किया ऐलान


उन्होंने आगे कहा कि इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को एहतियातन उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए वैक्सीन की डोज बढ़ा देनी चाहिए। गौरतलब है कि हाल के दिनों में वरुण गांधी ने पार्टीलाइन से हटकर कुछ मुखर टिप्पणियां की हैं। उन्होंने किसानों के पक्ष में भी लगातार बात की है।

बता दें कि कि चुनाव आयोग ने एक दिन पहले शनिवार को ही उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। कोरोना संक्रमण के बढ़ने खतरे के बीच यह चुनाव पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइंस के तहत लड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक के लिए चुनावी रैलियों पर भी रोक लगा दी है। आयोग ने सभी दलों को डिजिटल मोड में चुनाव लड़ने की गुजारिश की है। चुनाव आयोग ने कोविड -19 मामलों में ताजा उछाल का हवाला देते हुए चुनावी राज्यों में 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और कॉर्नर मीटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है और कड़े सुरक्षा गाइडलाइंस जारी किए हैं।

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कराने का फैसला करने से पहले स्वास्थ्य, गृह सचिवों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ एक अहम बैठक की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। मतदान अधिकारी और बूथ सुरक्षित हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 09, 2022 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।