बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भी उठा NEET पेपर लीक और कांवर यात्रा का मुद्दा, विशेष राज्य के दर्जे की मांग ने पकड़ा जोर

Budget Session: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बैठक में NEET का मुद्दा उठाया और ED, CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और डिप्टी स्पीकर पद न देने का आरोप भी लगाया। सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी

अपडेटेड Jul 21, 2024 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में भी उठा NEET पेपर लीक और कांवर यात्रा का मुद्दा

बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार को संसद में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को समझने के लिए संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई। बैठक में समाजवादी पार्टी (SP) सांसद राम गोपाल यादव ने यूपी सरकार के उस आदेश का मुद्दा उठाया, जिसमें दुकानदारों को कांवड़ रूट पर अपनी नेमप्लेट लगाने के लिए कहा गया था। यादव ने कहा, ''ऐसा करना सही बात नहीं है।''

सूत्रों के हवाले से ANI की रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बैठक में NEET का मुद्दा उठाया और ED, CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और डिप्टी स्पीकर पद न देने का आरोप भी लगाया।

बिहार, आंध्र प्रदेश ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा: कांग्रेस


वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर लिखा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज हुई फ्लोर नेताओं की सर्वदलीय बैठक में JDU नेता ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। YSRCP नेता ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। अजीब बात है कि TDP नेता इस मामले पर चुप रहे।"

संसद में सर्वदलीय बैठक पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "परंपरागत रूप से सर्वदलीय बैठक इसलिए की जाती है ताकि हम सदन की कार्यवाही से जुड़े मुद्दों को उठा सकें। हम महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, चीन से जुड़े सुरक्षा मुद्दे, संसद में मूर्तियां हटाना, किसान, मजदूर, मणिपुर और रेल दुर्घटना जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। हम NEET के मुद्दे पर चर्चा के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे।''

ओडिशा ने भी मांगा विशेष राज्य का दर्जा

बैठक के बाद, BJD सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा कि पार्टी ने ओडिशा के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने की मांग की और कहा कि राज्य दो दशकों से ज्यादा समय से इससे वंचित है।

पात्रा ने कहा, “BJD की ओर से, हमने सर्वदलीय बैठक में कई मांगें रखीं…ओडिशा दो दशकों से ज्यादा समय से स्पेशल कैटेगरी के दर्जे से वंचित है…बिहार और आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने राज्यों के लिए विशेष श्रेणी की मांग की है। BJD ने ओडिशा के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा देने की मांग की है... दूसरा मुद्दा ओडिशा राज्य के लिए कोयला रॉयल्टी में बदलाव न करना है... हमने पैसे के घटते सेंट्रल ट्रांसफर और इस दिशा में काम करने की जरूरत के बारे में मुद्दा उठाया है... ओडिशा के राज्यपाल के बेटे के खिलाफ राजभवन के कर्मचारी को पीटना बेहद चौंकाने वाला है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ओडिशा राज्य और उसकी सरकार की ओर से कानून के शासन का पालन नहीं किया जा रहा है।"

वित्त मंत्री पेश करेंगी केंद्रीय बजट

सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Budget 2024) पेश करने वाली हैं। सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी।

इसके अलावा उम्मीद है कि इस सत्र में सरकार के छह विधेयक पेश कर सकती है, जिसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है, और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिल जाएगी, जो केंद्रीय शासन के तहत है।

सरकार को घेरने की तैयारी में INDIA गठबंधन

इस बीच, एकजुट विपक्ष NEET पेपर लीक मामले से लेकर रेलवे सुरक्षा जैसे मुद्दों पर NDA सरकार को घेर सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि विपक्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अपनी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम करने के किसी भी सरकारी कदम का विरोध करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।