दिल्ली के शराब घोटाले में अब एक बड़ा और नाटकीय मोड़ आ गया है। दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से भी पूछताछ करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक नोटिस जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल यानी रविवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई केजरीवाल से नई लिकर पॉलिसी के संबंध में पूछताछ करना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल ने लगाए थे ED पर ये आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर आबकारी पॉलिसी के मामले अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया था। दिल्ली विधानसभा में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यकर्म में हिस्सा लेने के बाद संवाददताओं से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ित करके और उन पर दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मामले में भी यही सामने आया था कि आरोपियों ने अलग बयान दिया और आरोपपत्र में कुछ और लिखा।
मनीष सिसोदिया पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में पहले ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी पॉलिसी तैयार करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दिल्ली में साल 2021 में नई आबकारी पॉलिसी को लागू किया गया था। जिसके बाद से ही लगातार इसे लेकर घोटाले के आरोप लगाए जा रहे थे। पहले इन्हीं आरोपों के चलते दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल जाना पड़ा और अब इसकी आंच धीरे धीरे दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तक भी पहुंचती दिख रही है।