हाल में बने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में अब दरार पड़ती दिखाई दे रही है। बिहार के मुख्यमंत्री और गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी अब इसे लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर गठबंधन के लिए गंभीरता से काम न करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी को चुनौती देने के लिए बनाए गए विपक्ष के इस गठबंधन के लिए ज्यादा काम नहीं किया गया। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त है।
नीतीश ने पटना की एक रैली में कहा, "हमने सभी दलों से बात की। हमने सभी को एकजुट होकर, ऐसे लोगों से देश को बचाने के लिए कहा, जो इतिहास को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए पटना और कई दूसरी जगहों पर बैठक की गईं और ये तभी INDIA गठबंधन बनाने का फैसला लिया गया।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी ज्यादा काम नहीं हो रहा है। कांग्रेस की दिलचस्पी पांच राज्यों के आगामी चुनावों में अधिक है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अभी इस सब की चिंता नहीं है। वे अभी पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। इसलिए पांच राज्यों के चुनाव के बाद वे खुद ही सबको बुलाएंगे।”
कुमार ने बात कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से पटना में आयोजित की गई एक रैली- 'भाजपा हटाओ देश बचाओ' में कही।
बिहार के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, "केंद्र की सरकार को आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। वे चाहते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम और महात्मा गांधी को भुला दिया जाए।"
विपक्ष के इस गठबंधन में सभी पार्टियों को एकजुट करने में नीतीश कुमार ने अहम भूमिक निभाई थी। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक भी पटना में हुई। मुंबई में अपनी दूसरी बैठक में, पार्टियों ने खुद को भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) कहने का फैसला किया था।