PM Modi Roadshow In Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मेगा रोड शो कर रहे हैं। बीजेपी की इस मेगा रोड शो में पीएम मोदी के अलावा पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। बैठक शुरू होने से पहले पार्टी ने पटेल चौक से NDMC के कन्वेंशन सेंटर तक प्रधानमंत्री के लिए रोड शो का आयोजन किया है। रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हो रही है। बैठक में पहुंचने से पहले पीएम मोदी राजधानी में रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी का ये रोड शो तय कार्यक्रम के मुताबिक शाम 3 बजे पटेल चौक से शुरू हुआ। पीएम मोदी का ये रोड शो संसद मार्ग जय सिंह रोड जंक्शन पहुंचकर समाप्त होगा। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे।
BJP के रोड शो पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को यह तमाशे जैसा रोड शो आयोजित करने को कहा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के महासचिव मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डरे हुए असुरक्षित प्रधानमंत्री ने बीजेपी को तमाशे जैसा रोड शो आयोजित करने को कहा है जो कल राष्ट्रीय राजधानी में थोड़ी दूरी तय करेगा।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे खोखले, नाटकीय आयोजन सिर्फ प्रधानमंत्री के ढोलकियों को व्यस्त रख सकते हैं। कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से डरे हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रोड शो के मद्देनजर सोमवार को मध्य दिल्ली और उसके आसपास ट्रैफिक प्रभावित होने की संभावना है क्योंकि कई सड़कें घंटों तक बंद रहेंगी। संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से जय सिंह रोड जंक्शन तक होने वाले रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रोड शो के मार्ग के आसपास सुचारू ट्रैफिक मैनेजमेंट सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, अशोक रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों तरफ के मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (संसद मार्ग के लिए रेल भवन गोल चक्कर), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब मार्ग दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुईयां रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन तक), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे।
ट्रैफिक एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोलचक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कस-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉल्स्टॉय रोड-केजी मार्ग से यातायात का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को मार्ग पर संभावित देरी के मद्देनजर पर्याप्त समय लेकर चलने का सुझाव दिया गया है।