ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए फारूक अब्दुल्ला को किया तलब

Money Laundering Case: ED ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा 2018 में दाखिल चार्जशीट के आधार पर दर्ज किया। केंद्रीय एजेंसी ने अब्दुल्ला को भेजे गए नोटिस में उन्हें एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। मामले में अब्दुल्ला से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
ED ने बताया कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पैसे के गबन से जुड़ा है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (ED summons NC president Farooq Abdullah) को गुरुवार (11 जनवरी) को तलब किया है। माना जा रहा है कि 86 वर्षीय सांसद अब्दुल्ला को केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से लोकसभा के मौजूदा सदस्य अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मामले में ED ने 2022 में चार्जशीट दाखिल किया था। ED ने बताया कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पैसे के गबन से जुड़ा है।

एजेंसी के मुताबिक एसोसिएशन के पैसे को JKCA के पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में ट्रांसफर किया गया। साथ ही आरोप है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के बैंक अकाउंट से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई।


ये भी पढ़ें- Ram Mandir: लालकृष्ण आडवाणी को मिला रामलला का न्योता, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल

ED ने यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा 2018 में दाखिल चार्जशीट के आधार पर दर्ज किया। केंद्रीय एजेंसी ने अब्दुल्ला को भेजे गए नोटिस में उन्हें एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। मामले में अब्दुल्ला से पहले भी पूछताछ हो चुकी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 11, 2024 10:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।