Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह (Shubhkaran Singh) के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और उसकी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में बुधवार को झड़प में बठिंडा निवासी 21 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गई थी। इस झड़प में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यह घटना तब हुई जब प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों ने अवरोधकों की ओर बढ़ने की कोशिश की थी।
सीएम मान ने हिंदी और पंजाबी भाषा में एक पोस्ट में कहा, "खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं।"
आज 'काला दिवस' मना रहा SKM
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारी किसान की मौत को लेकर गुरुवार को FIR दर्ज करने की मांग की। साथ ही कहा कि इस घटना के विरोध में शुक्रवार (23 फरवरी) को 'काला दिवस' मनाने के साथ ही 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। हरियाणा पुलिस और पंजाब के किसानों के बीच बुधवार को हुई झड़प में किसान शुभकरण सिंहकी मौत हो गई थी। हरियाणा पुलिस ने दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे किसानों को पंजाब के संगरूर जिले में खनौरी सीमा पर रोक रखा है।
पंजाब के किसान अपनी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए केंद्र से कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। SKM 'दिल्ली चलो' मार्च का हिस्सा नहीं है लेकिन वह इसका समर्थन कर रहा है। उसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 में किसान आंदोलन की अगुवाई थी। एक बैठक के बाद एसकेएम ने कहा कि किसान 26 फरवरी को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और 14 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करेंगे।
इसने कहा कि किसान पुलिस कार्रवाई की भर्त्सना करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पुतले फूंकेंगे। SKM नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने पत्रकारों से कहा कि खनौरी सीमा पर एक किसान की मौत के सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए तथा उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जानी चाहिए।
बठिंडा जिले के शुभकरण सिंह को संगरूर-जींद सीमा पर खनौरी से एक अस्पताल में मृत अवस्था में ले जाया गया था। खनौरी सीमा पर पुलिस के साथ कथित झड़प में उसकी मौत हो गई थी। इस झड़प में 12 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।