Gujarat Chunav Result 2022: 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। ऐसे में मतगणना से पहले हार्दिक पटेल ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर से भाजपा (BJP) की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम (EVM Counting) के खुलने पर सब कुछ साफ हो जाएगा। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने दावा किया कि भाजपा इस बार गुजरात में 135-145 सीटें जीतेगी। वैसे भी गुजरात में बीजेपी ने 150 का आंकड़ा छू लिया है। रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड बहुमत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस काफी पीछे बनी हुई है।
बता दें कि साल 2017 में हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन के जरिए नया सियासी चेहरा बनकर उभरे थे। साल 2022 में हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले वो कांग्रेस पार्टी में थे। बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था।
काम के आधार पर बन रही सरकार
हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में काम के आधार पर सरकार बन रही है। पिछले 20 सालों में यहां कोई दंगा, आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। लोग जानते हैं कि उनकी उम्मीदों में बीजेपी खरी उतरी है। वो कमल की बटन ही दबाते हैं। वो जानते हैं कि उनकी भविष्य बीजेपी में सुरक्षित है। भाजपा ने सुशासन किया और भरोसे को मजबूत किया है।
मंत्री बनाए जाने पर क्या बोले हार्दिक पटेल
वहीं जब हार्दिक पटेल से पूछा गया कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो क्या मंत्री पद मिलने की बात हुई है? इसपर हार्दिक पटेल ने कहा कि फाइनल नतीजे आने दीजिए, आप लोगों ने पहले से ही सुपारी ले रखी है क्या?
दरअसल, पाटीदार आरक्षण आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल ने 12 मार्च 2019 को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी। कांग्रेस में हार्दिक पटेल प्राथमिक सदस्यता लेने से लेकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने। हालांकि कांग्रेस (Congress) में उनका सफर 16 महीनों तक ही रहा। वहीं गुजरात चुनाव 2022 के पहले ही हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। उनके भाजपा में शामिल होने के दौरान गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। वहीं भाजपा ने हार्दिक पटेल को गुजरात में वीरमगाम सीट (Viramgam constituency) से चुनावी मैदान में उतारा है।