Holi-Jumma Controversy: बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने 14 मार्च को होली समारोह के दौरान दो घंटे के ब्रेक का सुझाव देकर विवाद खड़ा कर दिया है। हालांकि, बाद में उन्होंने खेद व्यक्त किया क्योंकि उनकी टिप्पणी ने हंगामा मचा दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से तीखी आलोचना की गई है। नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी अंजुम आरा पर हमला बोला है। बता दें कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन शुक्रवार को पड़ रहे हैं। इसको लेकर देश भर में अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं। अंजुम आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता। ऐसे में दरभंगा में होली खेलने पर ही दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए।
मंगलवार (11 मार्च) को एक बयान में मेयर अंजुम आरा ने प्रस्ताव दिया कि होली उत्सव को दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच अस्थायी रूप से रोक दिया जाए क्योंकि जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) का समय नहीं बदला जा सकता है। अपने बयान में उन्होंने कहा, "जुम्मा का समय नहीं बढ़ाया जा सकता है, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए।" मेयर ने यह भी आग्रह किया कि होली मनाने वालों को जुम्मा के दौरान दो घंटे के लिए मस्जिदों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "होली और रमजान पहले भी कई बार मनाए गए हैं और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए हैं।" जिला प्रशासन द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में शांति समिति की बैठक आयोजित करने के बाद यह बयान जारी किया गया। होली के साथ ही रमजान के दौरान जुमे की नमाज भी पड़ रही है, जिसे मुस्लिम मनाते हैं। इसलिए अधिकांश शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मेयर की टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ा जवाब दिया। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने उन्हें "आतंकवादी मानसिकता वाली महिला" करार दिया। उनके प्रस्ताव का विरोध करते हुए ठाकुर ने कहा कि होली मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ठाकुर ने कहा, "होली मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला हैं। हम उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानते हैं। वे होली कैसे रोक सकती हैं? होली नहीं रुकेगी, एक मिनट के लिए भी नहीं रुकेगी।" कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि "कुछ लोग पूरी दुनिया का इस्लामीकरण करना चाहते हैं।"
हंगामे के बीच दरभंगा की मेयर ने अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने कहा, "मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है। लेकिन मेरी सिर्फ इतनी मंशा थी कि दरभंगा शहर में शांतिपूर्वक ढंग से त्योहार हो। इसी संदर्भ में मैंने बोला था लेकिन अगर किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं उसपर खेद व्यक्त करती हूं।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद ही करीबी मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा कि दरभंगा मेयर का बयान पूरी तरह गलत है। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है कि 'पूरा बिहार मेरा परिवार...'। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस तरह का बयान बिल्कुल गलत है। सिर्फ मीडिया में छाने के लिए ऐसा बयान दिया गया है। पता नहीं ऐसे लोगों के साथ तो, पार्टी को निकाल ही देना चाहिए।'