ACE ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली और यूपी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

ACE ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है

अपडेटेड Jan 04, 2022 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी करीब 40 ठिकानों पर तलाशी ले रहे हैं

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी रियल एस्टेट कंपनी ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों में सर्च कर रहा है।

अजय चौधरी को अखिलेश यादव का करीबी बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारी ACE ग्रुप के कॉर्पोरेट ऑफिस के अलावा अजय चौधरी के आवास और प्रॉजेक्ट्स पर भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी करीब 40 ठिकानों पर तलाशी कर रहे हैं।

Omicron News: क्या ओमीक्रोन की 'इम्युनिटी' Covid-19 को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? एक्सपर्ट बोले- बरदान साबित हो सकता है नया वेरिएंट


बता दें कि बीते दिनों कन्नौज के इत्र कारोबारी और सपा के MLC पुष्पराज जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इससे अलावा एक अन्य इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी कर कोरोड़ों रुपये, सोना आदि बरामद किए गए थे जो चर्चा का विषय बने थे।

कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी में 197 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई थी। बीजेपी ने पीयूष जैन को भी सपा से जुड़ा कारोबारी बताया, लेकिन पार्टी ने इससे खारिज कर दिया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी को बदनाम करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2022 11:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।