Uttar Pradesh Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार बन सकती है। इंडिया टीवी- ग्राउंड जीरो रिसर्च के एग्जिट पोल में यह अनुमान जताया गया है। हालांकि इसके साथ ही एग्जिट पोल में यह भी कहा गया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों में कांटे की टक्कर है और कुछ सीटों पर जीत हार से समीकरण बिगड़ने पर राज्य में किसी की भी सरकार बन या बिगड़ सकती है।
इंडिया टीवी- ग्राउंड जीरो रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में जबरदस्त कांटे की लड़ाई है। हालांकि इस लड़ाई में बीजेपी को बहुत हल्की सी बढ़त है और उसे राज्य में 180 से 220 सीट मिल सकती है। हालांकि एग्जिट पोल में यह भी कहा गया है कि समाजवाजी पार्टी भी राज्य में 168 से 208 सीटें जीत सकती है और अगर ऐसा हुआ तो पांच साल बाद यूपी में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आ सकती है।
एग्जिट पोल की माने तो पूर्वांचल और अवध इलाके में कुछ ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी में आमने-सामने की धुआंधार लड़ाई है और इन सीटों पर जीत-हार का अंतर काफी कम रहने वाला है। एग्जिट पोल का कहना है जो पार्टी इसमें सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी, उसकी राज्य में सरकार बनेगी और यह बीजेपी और सपा दोनों हो सकती है। यही कारण है कि इंडिया टीवी- ग्राउंड जीरो रिसर्च एग्जिट पोल में कांटे की लड़ाई के साथ दोनों पार्टी की सरकार बनते हुए दिखाई गई है।
बाकी पार्टियों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 2 से 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं कांग्रेस के खाते में 2 से 8 जाने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें जाने की बात कही गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं। पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुआई वाली गठबंधन ने राज्य में रिकॉर्ड 325 सीटें जीतकर योगी आदित्यनाथ की अगुआई में सरकार बनाई थी। वहीं समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमटकर दूसरे स्थान पर रही थी। बीएसपी को 19 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 7 सीटें कांग्रेस को मिली थीं।