JK Election: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी NC? दोनों पार्टियों के बीच तय हुआ ये सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला

Jammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां फंसी हुई हैं। हालांकि, गठबंधन को अंतिम रूप देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज फिर बैठक होगी

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 7:23 PM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गुट के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का ऐलान कर दिया है। NC नेताओं का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन गई है। इस बीच दोनों दलों के सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी सामने आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और NC 40-50 फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगी। मतलब ये 40 सीटों पर कांग्रेस, 50 सीटों पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने उम्मीदवार उतार सकती है। एक दिन पहले ही NC अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों दल अपने कोटे से कुछ सीटें गठबंधन के दूसरे साथियों के लिए छोड़ सकते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बची सीटों के लिए भी चर्चा चल रही है।

NC की एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा


वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की नेता और पूर्व मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की दमहाल हंजीपोरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इटू ने जिला निर्वाचन अधिकारी और DC कुलगाम के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ NC उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद थे।

कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां फंसी हुई हैं

इस दौरान अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां फंसी हुई हैं। हालांकि, गठबंधन को अंतिम रूप देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज फिर बैठक होगी।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगी कुछ सीटों पर अड़े हुए हैं और आगे की बैठकों का मकसद उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए इन गतिरोधों को हल करना होगा, जिन्हें 27 अगस्त से पहले जारी किए जाने की उम्मीद है।

कुछ पर हम, कुछ कांग्रेस अड़ी है

उन्होंने कहा, “कुछ सीटों पर, हम अड़े हुए हैं और कुछ पर, कांग्रेस के स्थानीय नेता अड़े हुए हैं। आज भी बैठकें होंगी और हम बाकी सीटों को सुलझाने की कोशिश करेंगे, ताकि अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकें।”

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि NC और कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बाकी सीटों पर अभी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा, “काफी हद तक सहमति बन चुकी है। मैं आपको बता सकता हूं कि हम 90 में से ज्यादातर सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं।''

Jammu Kashmir Election: 'किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं' क्या महबूबा मुफ्ती भी आएंगी साथ? फारूक अब्दुल्ला ने दिया ये जवाब

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 23, 2024 5:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।