नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महबूबा मुफ्ती की जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठजोड़ को लेकर भी ये साफ कर दिया है कि चुनाव के बाद ही इस पर कोई विचार किया जाएगा। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में फारूक और शेख अब्दुल्ला से उनके घर पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद फारूक अब्दुल्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन का ऐलान किया। इस दौरान जब उनसे PDP के साथ भी गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "इस बारे में हमें नहीं पता। पहले हम चुनाव से गुजर जाएं, फिर इन बातों पर गौर करेंगे। किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है।"
चुनाव लड़ना ही हमारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के एक साथ आने की संभावना है, NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस और हम एक साथ हैं। तारिगामी साहब (CPM के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं, ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें।"
कांग्रेस के साथ गठबंधन के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम चुनाव लड़ना है, देश में मौजूद विभाजनकारी ताकतों को हराना है।
भगवान की कृपा से अच्छा चलेगा गठबंधन
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा, "बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। गठबंधन पटरी पर है और भगवान की कृपा से यह अच्छा चलेगा... फाइनल है, आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी। यह (गठबंधन) सभी 90 सीटों पर हो चुका है।"
राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की टिप्पणी पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने आपसे कहा था कि राज्य का दर्जा हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हमने यह वादा किया है।
क्या विधानसभा चुनाव लड़ेंगे फारूख अब्दुल्ला?
उन्होंने आगे कहा, "इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं। हमें उम्मीद है राज्य को उसकी सारी स्वायत्तता मिले और हम इस संबंध में हर तरह से INDIA अलायंस के साथ खड़े हैं।"
वहीं आखिर में जब फारूक अब्दुल्ला ये पूछा गया कि क्या वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "बेहतर होगा कि अगर आप मुझसे यह सवाल न पूछें। मैं इसका जवाब नहीं दूंगा"