जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन पर मोहर लग गई है। NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सभी 90 सीटों पर फॉर्मूला तय हो गया है। अब्दुल्ला ने कहा कि जल्दी ही सीटों का बंटवारा होगा और जल्दी ही हम अपना घोषणा पत्र जारी करेंगे। अब साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी INDIA गठबंधन बरकरार रहेगा।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी।
राहुल गांधी ने पहले ही दे दिया था गठबंधन का संकेत
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के तुरंत बाद, गांधी और खड़गे श्रीनगर के गुपकर रोड पर NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के घर। हालांकि, इस मुलाकात से पहले ही राहुल गांधी ने फारूक अब्दुल्ला की पार्टी के साथ गठबंधन का संकेत दे दिया था।
राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन तभी जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान बरकरार रखा जाएगा। उन्होंने कहा, "गठबंधन होगा लेकिन यह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान को बनाए रखते हुए होगा।"
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों को न सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनसे प्यार भी करते हैं। "मैं आपसे मोहब्बत करता हूं।"
INDIA गुट के तहत मिल कर लड़ा लोकसभा चुनाव
कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए नेता विधानसभा चुनाव के लिए संभावित चुनाव से पहले गठबंधन पर चर्चा करने के लिए अब्दुल्ला से मुलाकात कर रहे हैं। नेता ने कहा कि दोनों दल गठबंधन के लिए स्थानीय स्तर पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
वहीं NC के एक नेता के मुताबिक, पार्टियों के बीच गठबंधन के स्वरूप और सीटों के बंटवारे पर तीन राउंड की चर्चा हो चुकी है। एनसी नेता ने कहा, "चर्चा सौहार्दपूर्ण तरीके से हुई और हमें गठबंधन की उम्मीद है।" हालांकि, उन्होंने भी कहा था कि चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने पर कोई भी निर्णय दोनों पार्टियों का नेतृत्व करेगा।
दोनों पार्टियों ने INDIA ब्लॉक के तहत लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, जिसमें कांग्रेस जम्मू में दोनों सीटें हार गई थी, जबकि NC ने कश्मीर घाटी में जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से एक पर उसे हार मिली थी।