भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए राम माधव और जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। माधव ने 2014 से 2020 के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम किया। तब भी उन पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी थी। उन्हें असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी अहम भूमिकाएं दी गईं।
सिकंदराबाद के सांसद और वर्तमान कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी भी चुनाव की योजना और तैयारी में राम माधव की मदद करेंगे।
2014 के बाद केंद्र शासित प्रदेश में होने वाला पहला और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला चुनाव होगा। 370 हटते ही तत्कालीन राज्य को मिला विशेष दर्जा खत्म हो गया था।
जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। यहां पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा।
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को होगी।
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त और वोटिंग 18 सितंबर को होगी। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर के 16 विधानसभा क्षेत्रों और जम्मू क्षेत्र के आठ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
पहले चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग
जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उनमें कश्मीर घाटी में पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी. एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (अजजा), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम शामिल हैं।
जम्मू रीजन के इंदरवाल, किश्तवाड़, पड्डेर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल में चुनाव होंगे।