Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 10, 2023 / 7:43 PM IST

Karnataka Exit Poll Result 2023: कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस में से किसकी बनेगी सरकार? यहां पढ़ें सभी एग्जिट पोल के रिजल्ट

Karnataka Election 2023 Live Updates: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे समाप्त हुआ। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। बेंगलुरू के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए। कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था

Karnataka Exit Poll Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी किए जाएंगे। मतदान समाप्त होने के बाद तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स भी सामने आ चुके हैं। कुछ एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताई गई है। हालांकि, इन सभी पोल्स के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय वित्त

Karnataka Election Polling Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे
Karnataka Election Polling Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे
MAY 10, 2023 / 7:38 PM IST

Karnataka Exit Poll Result 2023: पढ़ें सभी एग्जिट पोल के नतीजे एक साथ

#ExitPoll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म हो चुका है। इसके साथ ही तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स भी सामने आ चुके हैं। कुछ एग्जिट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताई गई है। हालांकि, इन सभी पोल्स के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है...

Zee News-Matrize Exit Poll 2023: जी न्यूज के एग्जिट पोल में 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 103 से 118 सीटें, बीजेपी को 79 से 94 और JDS को 25 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है।

News Nation-CGS Exit Poll: न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP को 114 सीटों पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस को 86 और JDS को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।

Republic TV-P MARQ Exit Poll: रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है। राज्य में BJP को 85 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस को 94 से 108 सीटें मिल सकती हैं। जबकि JDS को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है।

Suvarna News-Jan Ki Baat एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP को 94 से 117 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस 91-106 सीटों पर जीत सकती है। वहीं JDS को 14-24 सीटें मिलने का अनुमान है।

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat Predict एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, BJP को 88 से 98 सीटें मिल सकती हैं। जबकि कांग्रेस को 99 से 109 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, JDS को इस एग्जिट पोल में 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

Asianet Suvarna-Jan Ki Baat Exit Poll एग्जिट पोल पोल के मुताबिक, BJP को 94 से 117 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस 91 से 106 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं JDS को 14 से 24 सीटें मिलने का अनुमान है।

ABP-CVoter Exit Poll: एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस को 100 से 112 सीटें, बीजेपी को 83 से 95 और JDS को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है।

    MAY 10, 2023 / 6:59 PM IST

    Zee News-Matrize Exit Poll: कांग्रेस को 103-118 सीटें, BJP को 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान

    Karnataka Exit Poll 2023 LIVE: जी न्यूज के एग्जिट पोल में 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 103 से 118 सीटें, बीजेपी को 79 से 94 और जेडीएस को 25 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है।

      MAY 10, 2023 / 6:25 PM IST

      Karnataka Elections 2023 Live Updates: वोटिंग खत्म, अब एग्जिट पोल पर टिकी निगाहें

      कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से जारी मतदान अब समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 65.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और JDS के बीच है। अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल पर टिकी हैं, जो कुछ देर में आने वाले हैं...

        MAY 10, 2023 / 5:16 PM IST

        Karnataka Elections 2023 Live Updates: कर्नाटक में 3 जगहों पर हिंसा की खबर

        कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। इस बीच पुलिस सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि मतदान के दौरान कम से कम तीन जगहों से हिंसक घटनाओं की सूचना मिली है। विजयपुरा जिले के बसवाना बागेवाड़ी तालुक के मसाबिनल गांव में अधिकारियों द्वारा EVM और VVPAT को ‘बदले’ जाने की अफवाह फैलने के बाद कई नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया।

        वहीं, राजधानी बेंगलुरू के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र के पपीया गार्डन स्थित एक मतदान केंद्र पर लाठी डंडों से लैस कुछ युवकों ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला कर दिया। सूत्रों ने बताया कि इस झड़प में मतदान के लिए कतार में खड़ी कुछ महिलाओं को चोट आने की खबर है। इसके अलावा बेल्लारी जिले के संजीवरायणकोट में कांग्रेस और बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

          MAY 10, 2023 / 1:30 PM IST

          Karnataka Election Polling Live Updates: मतदान के बीच कांग्रेस और BJP ने किया जीत का दावा

          कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने चुनावों में अपनी जीत का दावा किया है। कर्नाटक कांग्रेस के नेता और कनकपुरा से उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने कहा कि मतदाता परिवर्तन के लिए वोट देंगे। वहीं, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और JDS प्रमुख राजनीतिक दल हैं। सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 113 के जादुई आंकड़े की जरूरत होगी।

            MAY 10, 2023 / 11:58 AM IST

            Karnataka election Polling Live Updates: क्योरफूड्स के संस्थापक अंकित नागोरी ने किया मतदान

            प्रमुख क्लाउड किचन संचालक क्योरफूड्स के संस्थापक अंकित नागोरी (Curefoods founder ankit nagori) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान किया।

              MAY 10, 2023 / 11:49 AM IST

              Karnataka election Polling Live Updates: अपनी 88 साल की मां के साथ गणेश ने किया मतदान

              के गणेश ने अपनी 88 साल की मां के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग कर एक जागरूक नागरिक होने का अपना फर्ज निभाया।

                MAY 10, 2023 / 11:43 AM IST

                Karnataka election Polling Live Updates: मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा- 'कांग्रेस 130-135 सीटें जीतेगी'


                कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में कहा कि लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी। वहीं, दूसरी तरफ कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।

                  MAY 10, 2023 / 11:39 AM IST

                  Karnataka election Polling Live Updates: एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर में किया मतदान

                  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (BJP) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं। सिर्फ बीजेपी को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है।

                    MAY 10, 2023 / 10:35 AM IST

                    Karnataka election Polling Live Updates: शिवकुमार बोले- 'वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे'

                    कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें।

                      MAY 10, 2023 / 10:33 AM IST

                      Karnataka election Polling Live Updates: सीएम बोले- 'BJP पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी'

                      कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है।

                        MAY 10, 2023 / 9:44 AM IST

                        Karnataka election Polling Live Updates: नारायण मूर्ति ने युवाओं को दिया संदेश

                        इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने मतदान किया। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं के साथ बैठें और उन्हें सलाह दें कि मतदान क्यों जरूरी है? यही मेरे माता-पिता ने किया।

                          MAY 10, 2023 / 9:15 AM IST

                          Karnataka election Polling Live Updates: मतदान करने वाले ही कर सकते हैं सरकार की आलोचना – नारायण मूर्ति

                          कर्नाटक में विधान सभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद नारायण मूर्ति ने कहा कि पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है। वहीं अगर हम मतदान ही न करें तो फिर हमें आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने मतदान के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कृपया हमें देखें। हम बूढ़े हैं लेकिन हम 6 बजे उठे। यहां आएं और मतदान किया। कृपया हमसे सीखें. मतदान लोकतंत्र का एक पवित्र हिस्सा है।

                            MAY 10, 2023 / 8:50 AM IST

                            Karnataka election Polling Live Updates: BS येदियुरप्पा ने किया मतदान कहा – BJP बनाएगी सरकार

                            कर्नाटक के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा के शिकारीपुरा मतदान केंद्र में वोट डाला। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे 100 फीसदी यकीन है कि वे BJP के पक्ष में मतदान करेंगे, 75-80% से ज्यादा बीजेपी को सपोर्ट करेंगे। हम 130-135 सीटें जीतेंगे।

                              MAY 10, 2023 / 8:29 AM IST

                              Karnataka election Polling Live Updates: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में डाला वोट

                              केंद्रीय वित्त मंत्री और BJP नेता निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग की। बता दें कि सीतारमण राज्यसभा में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करती हैं। मतदान के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है। वहीं कन्नड़ अभिनेत्री अमूल्या और उनके पति ने बेंगलुरु के आरआर नगर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वहीं कर्नाटक के मंत्री और BJP नेता के सुधाकर ने चिक्कबल्लापुर में वोट डाला। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार ने तीर्थहल्ली में मतदान किया।

                                MAY 10, 2023 / 8:11 AM IST

                                Karnataka election Polling Live Updates: इन हॉट सीट्स पर है कड़ा मुकाबला

                                कर्नाटक की सबसे हाई प्रोफाइल सीट शिग्गांव है। यहां से सीएम बसवराज बोम्मई खुद चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद वरुणा विधानसभा है। यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धारमैया के खिलाफ भाजपा ने कर्नाटक के मंत्री वी. सोमन्ना को प्रत्याशी बनाया है।

                                तीसरी हॉट सीट कनकपुरा विधानसभा है। यहां से कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार चुनाव लड़ रहे हैं। शिवकुमार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने राजस्व मंत्री आर अशोक को मैदान में उतारा है।

                                चौथी हॉट सीट चन्नापट्टन विधानसभा है। इस सीट से जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी मैदान में हैं।

                                पांचवीं हॉट सीट अथणी विधानसभा है। यहां से कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। लक्ष्मण सावदी हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। लक्ष्मण सावदी के खिलाफ भाजपा ने महेश कुमाथल्ली ओर जेडीएस ने शशिकांत पदसालगी को मैदान में उतारा है।

                                  MAY 10, 2023 / 7:44 AM IST

                                  Karnataka election Polling Live Updates: कुल इतने मतदान केंद्रों में हो रही है वोटिंग

                                  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुल 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 5,31,33,054 मतदाता मतदान करेंगे। कर्नाटक में इस बार 2,67,28,053 पुरुष मतदाता, 2,64,00,074 महिला मतदाता और 11,71,558 युवा मतदाता शामिल हैं। राज्य में 80 साल से अधिक उम्र के लोग घर पर ही मतदान कर सकते हैं। इसके चुनाव आयोग ने सुविधा मुहैया कराई है। इसे वोटिंग फ्रॉम होम नाम दिया गया है।

                                    MAY 10, 2023 / 7:29 AM IST

                                    Karnataka election Polling Live Updates: एक्टर प्रकाश राजभर ने डाला वोट

                                    कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में होना है। इसके लिए आज वोटिंग शुरू हो चुकी है। कई दिग्गज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु के शांति नगर में सेंट जोसेफ स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद राजभर ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है। चुनाव वो जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है। सौहार्द बनाकर रखना है।

                                      MAY 10, 2023 / 7:23 AM IST

                                      Karnataka election Polling Live Updates: पीएम मोदी ने की अपील

                                      कर्नाटक में विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह किया है।

                                        MAY 10, 2023 / 7:02 AM IST

                                        Karnataka election Polling Live Updates: कर्नाटक में विधानसभा की वोटिंग शुरू

                                        कर्नाटक में विधान सभा की 224 सीटें हैं। आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। वोटों की गिनती 13 मई को होगी। ये आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक बड़ी परीक्षा की तरह है। BJP के लिए साउथ के इकलौते राज्य को बचाना बड़ी चुनौती है।

                                          MAY 10, 2023 / 12:46 AM IST

                                          क्या कांग्रेस की होगी वापसी? कांग्रेस इस चुनाव में जीत हासिल कर साल के अंत में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की 'चुनावी मशीनरी' का मुकाबला करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करना चाहती है।

                                            MAY 10, 2023 / 12:45 AM IST

                                            क्या BJP की होगी वापसी: BJP को 2008 और 2018 के विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद राज्य में अपने बूते सरकार बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार पार्टी स्पष्ट जनादेश की उम्मीद कर रही है

                                              MAY 10, 2023 / 12:44 AM IST

                                              मनीकंट्रोल के LIVE Blog में आपका स्वागत है। कर्नाटक के चुनावी जंग के पल-पल अपडेट के लिए मनीकंट्रोल हिंदी के साथ बने रहिए।