नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 नवबंर को पंजाब कांग्रेस चीफ पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह पंजाब प्रदेश काग्रेस कमिटी के हेड के तौर पर अपनी सेवा देते रहेगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने 5 नवबंर को पंजाब कांग्रेस चीफ पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह पंजाब प्रदेश काग्रेस कमिटी के हेड के तौर पर अपनी सेवा देते रहेगे।
चंड़ीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैने पंजाब कांग्रेस चीफ पद से दिए इस्तीफे को वापस ले लिया है। नए अट्रॉनी जनरल के अपाइटमेंट के बाद मैं अपना पद फिर से ग्रहण कर लूंगा। मैंने पर्सनल कारणों से यह इस्तीफा नही दिया था बल्कि हर पंजाबी के हित को ध्यान में रखते हुए यह इस्तीफा दिया था।
गौरतलब है कि सिद्धू ने 28 सितंबर को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे की वजह स्टेट कैबिनेट में नए चेहरों को जगह देने पर सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री के बीच मतभेद को बताया जा रहा था।
सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी संग मतभेद से इनकार करते हुए कहा कहा, कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। मैं उनसे राज्य के लिए बात करता हूं। मैं उनसे राज्य की भलाई की बात करता हूं। मेरा चरणजीत चन्नी से कोई मतभेद नहीं है, बिल्कुल भी नहीं। मैं जो कुछ करता हूं वह पंजाब के लिए है। मैं पंजाब के लिए खड़ा हूं। पंजाब मेरी आत्मा है। यही लक्ष्य है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं लंबे समय से उनसे (मुख्यमंत्री) मिलता रहा हूं। मैं पिछले एक महीने से उनसे बात करता रहा हूं। पहली बैठक पंजाब भवन में हुई थी, उस समय बात थी कि एक पैनल का गठन (डीजीपी पर) होगा और चीजों को सुलझा लिया जाएगा। यह 90 दिन की सरकार है और 50 दिन बीत चुके हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।