Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग (EC) ने हाल ही में प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'शर्मनाक और अपमानजनक' बयान के खिलाफ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। बावजूद इसके कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भी शुक्रवार को PM मोदी को लेकर 'पनौती' (Panauti) वाला पोस्टर जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले ICC मेन्स वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर राहुल ने 'PM का मतलब पनौती मोदी' बताया था। इसके बाद कांग्रेस ने ये पोस्टर जारी किया है।
पोस्टर में,1960 की भारतीय महाकाव्य ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मुगल-ए-आजम की पैरोडी है। इसमें पीएम मोदी को पर्दे के पीछे से झांकते हुए दिखाया गया है, जिसमें बोल्ड टेक्स्ट में लिखा गया 'पनौती-ए-आजम' (Panauti-e-Azam)।
कांग्रेस की पंजाब इकाई ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा ही पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ पंजाबी में लिखा है, “अब समय आ गया है।” पोस्टर में, पीएम मोदी जैसा दिखने वाले एक कैरिकेचर को डांस करते हुए दिखाया गया है, जबकि बैकग्राउंड में पिछले कुछ सालों में भारत में हुए त्रासदियों का जिक्र किया गया है- जैसे Covid-19 महामारी, चंद्रयान-2, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और नोटबंदी शामिल हैं।
21 नवंबर को राजस्थान के बालोतरा में एक रैली को संबोधित करते हुए, गांधी ने अहमदाबाद में पीएम मोदी के साथ भारत की हार का जिक्र किया। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच को देखने खुद मोदी भी पहुंचे थे।
ये पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ बिना किसी रोक-टोक के हमला बोला है। अतीत में, सबसे पुरानी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ 'मौत का सौदागर' और 'नीच आदमी' से लेकर 'चाय वाला' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
इतिहास इस बात का गवाब है कि जब भी कांग्रेस ने प्रधान मंत्री को लेकर विवादित नाम दिए हैं, तब-तब इसका चुनावी असर उन पर ही पड़ा।
इससे पहले 2019 में सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद राहुल गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। गांधी ने कहा था कि ये टिप्पणी चुनाव प्रचार के जोश में की गई थी।