प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वं जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने अलग-अलग तैयारियां की है। पीएम मोदी का जन्मदिन उनके कामकाज के अन्य दिनों जैसा ही रहता है। लेकिन इस अवसर को भारतीय जनता पार्टी सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है। हर साल भाजपा नागरिकों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की प्रतिबद्धता के रूप में मनाती है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है।
नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुए नरेंद्र मोदी की रुचि शुरू से ही समाजसेवा और अध्यात्म में थी। साल 1967 के आस-पास, जब नरेंद्र मोदी किशोरावस्था में थे। उन्होंने अपने परिवार से अलग होकर एक नए सफर पर निकलने का फैसला कर लिया था। सिर्फ 17 साल की उम्र में वह जिंदगी के एक नए सफर पर निकल गए थे।
साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार बने प्रधानमंत्री
26, मई 2014 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। तब से लेकर आज तक वो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी लगातार 3 बार भारत के पीएम चुने जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री है। साल 2019 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत आने के बाद पीएम मोदी ने 30, मई 2019 को शपथ ली थी। 2024 में एनडीए की गठबंधन सरकार बनने पर 9 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने प्राइम मिनिस्टर पद की शपथ ग्रहण की थी। पीएम मोदी पिछले 23 सालों से लगातार सत्ता में बने हुए है? जी हां, पीएम मोदी 7 अक्टूबर 2001 से 22 मई 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से काफी पुराना रिश्ता है। साल 1958 में पीएम नरेंद्र मोदी को गुजरात प्रांत के प्रचारक लक्ष्मण राव इनामदार ने इन्हें बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलाई थी। इसके बाद से ही पीएम मोदी संघ में लगे हुए हैं। संघ के सक्रिय सदस्य बन गए। बताया जाता है कि ये वो दौर था जब पीएम मोदी को स्कूटर तक चलाना नहीं आता था। यही वजह थी कि वह भाजपा के नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के साथ घूमा करते थे।
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेलफॉर्म एक्स पर लिखा कि 140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई! सीएम योगी ने आगे लिखा कि आप सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल के सारथी' हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी मनाएगी सेवा पखवाड़ा
इस पहल के तहत देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाएंगे। स्वच्छ भारत अभियान, मोदी सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसे हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका नेचर ने बढ़ावा दिया था। जिसमें दावा किया गया कि इस अभियान ने 60,000 से 70,000 शिशु मृत्यु को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।