Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने 'हाथ बदलेगा हालात' घोषणापत्र किया जारी, जनता से किए ये बड़े वादे

JK Assembly Election 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया। खेड़ा ने कहा, "हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 9:02 PM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने 'हाथ बदलेगा हालात' घोषणापत्र किया जारी

कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का वादा किया गया है। घोषणापत्र--‘हाथ बदलेगा हालात’-- की मुख्य बातों में प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों की बीमा का प्रावधान और सेब के लिए 72 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी शामिल है। ‘हाथ’ कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिह्न है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी किया।

खेड़ा ने कहा, "हम भूमिहीनों, जोतदार और भू-स्वामी कृषक परिवारों को प्रति वर्ष 4,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे।"


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में किसानों के लिए 100 प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपए का फंड बनाया जाएगा।

कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए ये वादे:

- पार्टी सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक आयोग का गठन करेगी।

- प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ सभी फसलों के लिए बीमा और सेब के लिए ₹72 प्रति किलोग्राम का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)।

- भूमिहीन, किराएदार और भूमि-स्वामी कृषक परिवारों के लिए प्रति वर्ष ₹4,000 की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करना।

- राज्य की भूमि पर खेती करने वाले भूमिहीन किसानों के लिए 99 साल के लीज की व्यवस्था की जाएगी।

- जम्मू-कश्मीर में किसानों के लिए 100 प्रतिशत सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला-स्तरीय सिंचाई परियोजनाओं के लिए ₹2,500 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।

- जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए, पार्टी ने योग्य युवाओं को एक वर्ष के लिए ₹3,500 प्रति माह तक का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया।

- 30 दिन के अंदर जॉब कैलेंडर जारी कर एक लाख सरकारी पद खाली।

घोषणा पत्र में, पार्टी ने जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं को एक साल के लिए 3,500 रुपए प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है। पार्टी ने 30 दिनों के भीतर भर्ती कैलेंडर जारी कर एक लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने का भी वादा किया है।

जम्मू कश्मीर चुनाव: निर्दलीय पर्चा भरने वाले बागियों से खफा हुई कांग्रेस, सभी को भेजा कारण बताओ नोटिस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2024 8:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।