भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने अमेरिका के दौरे को खत्म करके अब मिस्र के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी शनिवार को ही अमेरिका से मिस्र के लिए रवाना हुए थे। वहीं शनिवार की शाम पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे। यहां पर पीएम मोदी रिट्ज कार्लटन हॉटल पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में राजकीय यात्रा के लिए काहिरा पहुंचे हैं। अपनी काहिरा यात्रा के दौरान पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।
अमेरिका की यात्रा के बाद मिस्र पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी चार दिवसीय पहली राजकीय यात्रा समाप्त करने के बाद काहिरा पहुंचे हैं। पीएम मोदी अमेरिका से ही मिस्र के दौरे के लिए रवाना हुए। अपनी इस यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि एक बहुत ही खास यूएसए दौरे का समापन, जहां मुझे भारत यूएसए की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला। हमारे देश और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
अल हकीम मस्जिद का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी
अपनी मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी मिस्र में राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात से पहले वहां के मंत्रियों के एक समूह को मिलाकर गठित इंडिया यूनिट के साथ बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी लियोपोलिस शहीद स्मारक जाकर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे। वहीं पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा भी कई मायनों में अहम रही। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ट्विटर और टेस्ला के बॉस एलॉन मस्क से भी मुलाकात की।