'रोना शुरू हो गया...': CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे पीएम मोदी तो मच गया सियासी संग्राम! BJP ने आलोचकों को लिया आड़े हाथ

PM Modi visit to CJI Home Row: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उनकी प्रतिक्रियाओं को लापरवाही भरा बताया

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi visit to CJI Home Row: पीएम मोदी बुधवार शाम चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में शामिल हुए

PM Modi visit to CJI Home Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा के लिए जाने से विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने ज्यूडिशियरी सिस्टम और इसकी आचार संहिता में पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने तो इतना तक कह दिया है कि अब हम लोग न्याय की उम्मीद कैसे लगाएंगे। लोगों के मन में संदेह पैदा होगा। वहीं, हमलों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा कि यह यात्रा गणपति उत्सव को एक साथ मनाने तक ही सीमित थी और यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है।

एक वीडियो में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और I.N.D.I.A. एलायंस के अन्य सदस्यों पर प्रधानमंत्री की सीजेआई के घर की यात्रा का राजनीतिकरण करने के लिए हमला किया। उनकी टिप्पणी चतुर्वेदी द्वारा एक एक्स पोस्ट के बाद आई। पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उम्मीद है कि उत्सव समाप्त होने के बाद सीजेआई महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में संविधान के आर्टिकल 10 की घोर अवहेलना पर सुनवाई पूरी करने के लिए उचित समझेंगे और थोड़ा स्वतंत्र होंगे। अरे रुको, वैसे भी चुनाव करीब हैं, इसे एक और दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है।"

पूनावाला ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा, "सबसे चौंकाने वाली, घृणित और निंदनीय टिप्पणी प्रियंका चतुर्वेदी और इंडी एलायंस के सदस्यों द्वारा की गई है। जब उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ जी पर इशारा किया और उन पर आरोप लगाया। उनका अपराध यह है कि प्रधानमंत्री मोदी गणेश पूजा के अवसर पर उनके आवास पर गए, जो हर कोई करता है। गणेश चतुर्थी के समय हम सभी एक-दूसरे के घर जाते हैं और यह हमारी संस्कृति और संस्कृति का हिस्सा है।"


उन्होंने कहा, "वास्तव में उद्धव सेना को यह सबसे अच्छी तरह से पता होना चाहिए, लेकिन पूजा जैसी चीज को भी प्रियंका चतुर्वेदी ने अपराध बना दिया है। उसका राजनीतिकरण कर दिया है, और चौंकाने वाली बात यह है कि वह भारत के मुख्य न्यायाधीश पर आरोप लगा रही हैं। किसी विशेष मामले पर उनके समय सारिणी और कार्यक्रम के अनुसार निर्णय नहीं ले रही हैं। यह न्यायालय की अवमानना ​​से कम नहीं है।"

बाद में एक एक्स पोस्ट में पूनावाला ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की इफ्तार पार्टी के दौरान की तस्वीरें शेयर कीं। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष ने भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शोर मचा रहा है।

संजय राउत पर शिवसेना का जोरदार पलटवार

शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने कहा, "गणपति उत्सव मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे के घर आते जाते हैं... मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रधानमंत्री किसी के घर गए हैं या नहीं।" उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों और महाराष्ट्र सदन में भी गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "बहरहाल, प्रधानमंत्री ने प्रधान न्यायाधीश के आवास का दौरा किया। उन्होंने एक साथ आरती की। हमें लगता है कि अगर संविधान के संरक्षक राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं तो लोगों को संदेह होगा।"

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के चीफ जस्टिस ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत से समझौता किया है। उन्होंने कहा, "मुख्य न्यायाधीश की स्वतंत्रता पर से सारा भरोसा उठ गया।" उन्होंने कहा, "एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) को कार्यपालिका से सीजेआई की स्वतंत्रता से सार्वजनिक रूप से किए गए समझौते की निंदा करनी चाहिए।"

इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने कहा कि हालांकि वामपंथी उदारवादियों ने चीफ जस्टिस के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शामिल होने पर रोना शुरू कर दिया है। लेकिन 'यह घुलना-मिलना (लोगों से) नहीं बल्कि शुद्ध रूप से गणपति पूजा' थी। संतोष ने जयसिंह की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर एक पोस्ट में कहा।, "रोना शुरू हो गया!!!! सभ्यता, सौहार्द, एकजुटता, देश की यात्रा में सहयात्री... सभी इन वामपंथी उदारवादियों के लिए अभिशाप हैं। इसके अलावा, यह कोई घुलना-मिलना नहीं था बल्कि शुद्ध रूप से गणपति पूजा थी, जिसे पचाना बहुत मुश्किल है। एससीबीए कोई नैतिक दिशा निर्देशक नहीं है।"

ये भी पढ़ें- Bangladesh Crisis: नमाज के दौरान बंद करें पूजा-अर्चना! बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए तालिबानी आदेश जारी

एक अन्य पोस्ट में संतोष ने लिखा, "कल की एक पूजा और आरती ने देश भर में कई लोगों की नींद, सुबह की वॉक और चाय नाश्ता बिगाड़ दिया!!!!" शिव सेना के राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा ने भी आलोचकों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गणपति आरती के लिए प्रधान न्यायाधीश के आवास पर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर लापरवाह टिप्पणी देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

देवड़ा ने कहा, "विपक्ष द्वारा सीजेआई की विश्वसनीयता को कमतर करने का यह लापरवाह प्रयास न केवल गैर जिम्मेदाराना है बल्कि संस्थान की अखंडता को भी नुकसान पहुंचाता है। भारत की राजनीति एक बदसूरत मोड़ ले रही है।" उन्होंने कहा कि मनमानी न्यायिक नियुक्तियों का युग चला गया है। मौजूदा सीजेआई ने बेहद ईमानदारी के साथ अपने पद पर काम किया है।

गणेश पूजा के लिए गए थे CJI के घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए। उन्होंने देशवासियों के सुख, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। आयोजन से संबंधित एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर पीएम मोदी का स्वागत करते नजर आते हैं। इसके बाद मोदी उनके घर पर पूजा में हिस्सा लेते दिखाई देते हैं।

पीएम मोदी ने इस आयोजन की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, "सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ जी के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ। भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें।"

तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया चंद्रचूड़ कुछ अन्य लोगों के साथ भगवान गणेश की आराधना करते दिखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान महाराष्ट्र से संबंधित पारंपरिक परिधान में थे। बता दें कि महाराष्ट्र में गणेश पूजा बड़े स्तर पर की जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।