प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दो दिनों की मिस्र की यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने काहिरा में स्थित ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। 11वीं शताब्दी में बनाई गई इस मस्जिद की मरम्मत दाउदी बोहरा समुदाय के मुस्लिमों ने कराई थी। मिस्र की राजधानी में स्थित यह मस्जिद इस समुदाय के लिए एक अहम सांस्कृतिक स्थल है। बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है और अल-हकीम मस्जिद में उनका जाना बोहरा समुदाय के प्रति उनके लगाव के बारे में है। बता दें कि दाऊदी बोहरा समुदाय को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन आधार माना जाता रहा है।
