पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) गुरुवार को अपनी दोनों विधानसभा सीटों- भदौड़ (Bhadaur) और चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों से चुनाव हार गए। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भदौड़ सीट से चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 'लाभ सिंह उगोके (Labh Singh Ugoke)' ने 37,558 मतों के भारी अंतर से हराया है।
पंजाब में AAP की भारी और ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब के मतदाताओं को संबोधित करते हुए, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा: “क्या आप जानते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी को किसने चुनाव हराया? AAP उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने, जो एक मोबाइल रिपेयर की शॉप में काम करते हैं।"
लाभ सिंह उगोके ने विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी भरोसा जताया था कि चन्नी इस आरक्षित सीट से करारी हार का सामना करेंगे। 35 वर्षीय उगोके ने चन्नी के 'साधारण" बैकग्राउंड पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि था कि चन्नी ने आम आदमी का मुखौटा पहना हुआ है। उगोके ने दावा किया कि चन्नी को भदौड़ विधानसभा के मुद्दों की बिल्कुल भी समझ नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "मेरी विधानसभा में 74 गांव हैं और मुझे सभी गांवों की समस्या पता है।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए भदौड़ कोई विधानसभा सीट नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। चन्नी साहब को बहादुर के 10 गांवों का नाम भी नहीं पता है। चन्नी साहब के लिए भदौड़ बस एक विधानसभा सीट है।" लाभ सिंह उगोके ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों की समस्याएं दूर करना उनकी जिम्मेदारी है।
पहले चमकौर साहिब से विधायक थे चन्नी
चन्नी इससे पहले चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक थे। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चमकौर सहिक के अलावा भदौड़ विधानसभा सीट से भी उतारा था। वहीं आदमी पार्टी ने लाभ सिंह उगोके, अकाली दल ने सतनाम सिंह राही और पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी को उम्मीदवार बनाया था।
लाभ सिंह उगोके (AAP) - 63,514
चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) - 26,294
सतनाम सिंह राही (अकाली दल) - 21,065
हंस सिंह (शिरोमणि अकाली दल सिमरजीत सिंह मान) - 8577
धर्म सिंह फौजी (पंजाब लोक कांग्रेस) - 611