Punjab: CM चन्नी को हराने वाले AAP कैंडिडेट लाभ सिंह उगोके की कहानी- पिता ड्राइवर, मां सफाई कर्मी, खुद मोबाइल शॉप पर करते हैं काम

AAP Labh Singh Ugoke Story: भदौड़ सीट से चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 'लाभ सिंह उगोके' ने 37,558 मतों के भारी अंतर से हराया है

अपडेटेड Mar 10, 2022 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
Punjab Election Results 2022: CM चन्नी को AAP उम्मीदवार ने लाभ सिंह उगोके ने भदौड़ से हराया

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) गुरुवार को अपनी दोनों विधानसभा सीटों- भदौड़ (Bhadaur) और चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों से चुनाव हार गए। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भदौड़ सीट से चन्नी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 'लाभ सिंह उगोके (Labh Singh Ugoke)' ने 37,558 मतों के भारी अंतर से हराया है।

पंजाब में AAP की भारी और ऐतिहासिक जीत के बाद पंजाब के मतदाताओं को संबोधित करते हुए, पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा: “क्या आप जानते हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी को किसने चुनाव हराया? AAP उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने, जो एक मोबाइल रिपेयर की शॉप में काम करते हैं।"

कौन है लाभ सिंह उगोके?

लाभ सिंह उगोके 2013 में एक वॉलंटियर के रूप में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुए थे। उनके पिता एक ड्राइवर हैं, जबकि उनकी मां एक सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, लाभ सिंह उगोके के पास सिर्फ 75 हजार रुपये नगदी है। इसके अलावा उनके पास 2014 मॉडल की एक पुरानी बाइक और दो कमरों का मकान है।


पहले से था जीत पर भरोसा

लाभ सिंह उगोके ने विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भी भरोसा जताया था कि चन्नी इस आरक्षित सीट से करारी हार का सामना करेंगे। 35 वर्षीय उगोके ने चन्नी के 'साधारण" बैकग्राउंड पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि था कि चन्नी ने आम आदमी का मुखौटा पहना हुआ है। उगोके ने दावा किया कि चन्नी को भदौड़ विधानसभा के मुद्दों की बिल्कुल भी समझ नहीं थी, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "मेरी विधानसभा में 74 गांव हैं और मुझे सभी गांवों की समस्या पता है।"

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में बीजेपी को मिली जीत से बाजार को मिली फौरी राहत, जानिए एक्सपर्ट्स की क्या है राय

उन्होंने कहा, "मेरे लिए भदौड़ कोई विधानसभा सीट नहीं, बल्कि मेरा परिवार है। चन्नी साहब को बहादुर के 10 गांवों का नाम भी नहीं पता है। चन्नी साहब के लिए भदौड़ बस एक विधानसभा सीट है।" लाभ सिंह उगोके ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के लोगों की समस्याएं दूर करना उनकी जिम्मेदारी है।

पहले चमकौर साहिब से विधायक थे चन्नी

चन्नी इससे पहले चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक थे। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें चमकौर सहिक के अलावा भदौड़ विधानसभा सीट से भी उतारा था। वहीं आदमी पार्टी ने लाभ सिंह उगोके, अकाली दल ने सतनाम सिंह राही और पंजाब लोक कांग्रेस ने धर्म सिंह फौजी को उम्मीदवार बनाया था।

किसे कितने वोट मिले

लाभ सिंह उगोके (AAP) - 63,514

चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस) - 26,294

सतनाम सिंह राही (अकाली दल) - 21,065

हंस सिंह (शिरोमणि अकाली दल सिमरजीत सिंह मान) - 8577

धर्म सिंह फौजी (पंजाब लोक कांग्रेस) - 611

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 10, 2022 8:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।