Credit Cards

"राहुल गांधी राजनीति के फेल्ड प्रोडक्ट हैं": जेपी नड्डा का मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार

JP Nadda Vs Mallikarjun Kharge: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार 19 सितंबर को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जवाब दिया। बीजेपी ने उन्हें उस समय की याद दिलाई जब राहुल गांधी सहित उनकी पार्टी के नेताओं ने पीएम मोदी को अलग-अलग नामों से पुकारा था

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
JP Nadda Vs Mallikarjun Kharge: बीजेपी प्रमुख ने राहुल गांधी को एक "फेल्ड प्रोडक्ट" करार दिया है

JP Nadda Vs Mallikarjun Kharge: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार (19 सितंबर) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का असफल उत्पाद (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया। बीजेपी प्रमुख ने कहा कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मजबूरी है। नड्डा ने पिछले दिनों खड़गे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के जवाब में यह बात कही। कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी से मांग की थी कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कार्रवाई करें।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 'देश का सबसे बड़ा दुश्मन और आतंकवादी' करार दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कुछ नेताओं ने भी राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में कहा, "मैं समझता हूं कि अपने नित्य निरंतर 'फेल्ड प्रोडक्ट' का बचाव करना और उसे महिमामंडित करना आपकी मजबूरी है।"

उन्होंने कहा कि कम से काम कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते खड़गे को मंथन भी करना चाहिए कि उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं तक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान पूर्व में दिए हैं। बीजेपी प्रमुख ने खड़गे पर आरोप लगाया, "आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने 'फेल्ड प्रोडक्ट' को फिर से पॉलिश कर बाजार में उतरने के प्रयास में देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।"


उन्होंने कहा कि पत्र को पढ़कर उन्हें लगा कि खड़गे द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर है। ऐसा प्रतीत होता है की पत्र में वह राहुल गांधी सहित अपने नेताओं की करतूत को या तो भूल गए हैं या उसे जानबूझकर नजर अंदाज कर रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक नड्डा ने कहा, "जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, जिसने संसद में देश के प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात कही हो, जिसकी धृष्ट मानसिकता से पूरा देश वाकिफ है, उन राहुल गांधी को सही ठहरने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं।"

'मौत का सौदागर' बयान को दिलाया याद

BJP अध्यक्ष ने याद दिलाया कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए 'मौत का सौदागर' जैसे अत्यंत निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी के नेताओं ने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी को 110 से अधिक गालियां दी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी दुर्भावनापूर्ण, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयानों का पार्टी के नेता महिमामंडन करते रहे।

ये भी पढ़ें- EY India: ऑफिस में 'वर्कलोड' से गई 26 वर्षीय युवती की जान, आलोचना के बाद अब कंपनी का आया बयान

जेपी नड्डा ने आगे पूछा, "कांग्रेस तब क्यों राजनीतिक शुचिता की बातें भूल गई थी जब राहुल गांधी ने सरेआम 'मोदी की छवि को खराब कर देंगे' वाली बात कही थी? तब राजनीतिक मर्यादा को किसने तार-तार किया था?"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।