Get App

हम हिंदी का नहीं, हम हिंदी थोपने का विरोध करते हैं: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

स्टालिन ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हम तमिल चाहते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम छोटी सोच वाले लोग हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 3:35 PM
हम हिंदी का नहीं, हम हिंदी थोपने का विरोध करते हैं: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (FILE)

'मोझीपोर' (भाषा के लिए युद्ध) शहीदों के सम्मान में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम स्टालिन ने कहा कि जब अन्ना (सीएन अन्नादुरई) 1967 में सत्ता में आए, तो वे दो भाषा नीति लाए और मोझीपोर के कारण राज्य का नाम तमिलनाडु रखा। सीएम स्टालिन ने कहा, "हम अभी भी उन कानूनों में संशोधन करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो राज्य की भाषाओं को राष्ट्र की आधिकारिक भाषाओं में पहचान दिला सकें।"

स्टालिन ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि हम तमिल चाहते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम संकीर्ण सोच वाले हैं। न केवल हिंदी, बल्कि हम किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं।"

स्टालिन ने दावा किया, "हम हिंदी का विरोध नहीं करते, हम केवल हिंदी थोपने का विरोध करते हैं। हम तमिल के शौकीन हैं और इसका मतलब यह नहीं है कि हम दूसरी भाषा से नफरत करते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भाषा को सीखने के लिए व्यक्ति की रुचि होनी चाहिए और इसे कभी भी थोपा नहीं जाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें