Republic Day 2022: देश भर में आज गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली राजपथ पर परेड में सेना ने अपने करतब दिखाए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि दी। हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी की वेशभूषा और उनका पहनावा कुछ संदेश देने की कोशिश कर रहा है।
इस बार देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर (Manipur) की शॉल (stole) और उत्तराखंड (Uttarakhand) की टोपी पहन रखी है। प्रधानमंत्री की टोपी की विशेषता यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और उसमें उत्तराखंड का ही राज्य पुष्प ब्रह्मकमल (Brahmakamal) अंकित है। पीएम हर बार उत्तराखंड में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान पूजा के समय इस फूल ब्रम्हकमल का इस्तेमाल करना कभी नहीं भूलते हैं।
यह उत्तराखंड का पारंपिरक पहनावा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हल्की भूरी सदरी, क्रीम कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पैजामा पहन रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निराला अंदाज और उनके कपड़े हमेशा से ही अलग छाप छोड़ते रहे हैं। उत्तराखंड और मणिपुर उन राज्यों में शामिल है, जहां अगले महीने विधान सभा के चुनाव होना है। पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा को इन दोनों राज्यों के लिए संकेत के तौर पर माना जा रहा है। पिछले साल के गणतंत्र दिवस में पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल टोपी या पगड़ी पहनी थी, जो गुजरात के जामनगर के शाही परिवार से उपहार में मिला था।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे इंडिया गेट के पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे और दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। उनके साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी।