देश में कोरोना के मामले कम होने के चलते कई राज्यों ने लॉकडाउन के नियमों में राहत दी है। कुछ राज्यों ने कुछ जिलों को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया है लेकिन अभी तक किसी राज्य ने पूरी तरह से यानी 100 प्रतिशत लॉकडाउन नहीं हटाया है लेकिन इस मामले में दक्षिणी राज्य तेलंगाना अन्य राज्यों से आगे निकलता दिखाई दे रहा है। तेलंगाना की सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाया जाएगा।