केंद्रीय होम सेक्रेटरी अजय कुमार भल्ला को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया है। मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं। वर्तमान गृह सचिव अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। भल्ला का कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की जगह 22 अगस्त, 2019 को नियुक्त किया गया था।
गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव, गृह मंत्रालय के रूप में वर्तमान कार्यकाल से एक वर्ष की अवधि के लिए अर्थात 22.08.2021 के लिए सेवा में विस्तार को स्वीकृति दे दी है। उनका कार्यकाल पिछले साल अक्टूबर में 22 अगस्त तक विस्तारित किया गया था।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को पहली बार नियुक्त करने के बाद उनको 22 अगस्त, 2020 तक सेवा विस्तार पहले भी दिया गया था। इसके बाद वह अभी उनका कार्यकाल 22 अगस्त, 2021 तक है। इससे पहले ही सरकार ने उनको एक और सेवा विस्तार देते हुये अगले एक साल और पद पर बने रहने का आदेश जारी कर दिया है।
अजय भल्ला ऊर्जा सचिव रहने के बाद गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में उन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम किया। देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारियों सहित अजय भल्ला ने भी केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ उच्च बैठकें की और महामारी को कंट्रोल करने के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था।