केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को बताया 'कॉमेडी किंग' बोले- चर्चाओं में बने रहने की करते हैं कोशिश

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी पर ये हमला तब किया, जब विपक्षी दलों के नेताओं के साथ राहुल ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी के मुखौटे पहने कांग्रेस सदस्यों के साथ एक नकली 'इंटरव्यू' भी किया

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को बताया 'कॉमेडी किंग' बोले- चर्चाओं में बने रहने की करते हैं कोशिश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें "कॉमेडी किंग" बताया, जो हमेशा चर्चाओं बने रहने की कोशिश करते रहते हैं। X पोस्ट में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "राहुल गांधी वही कर रहे हैं, जो वह सबसे बेस्ट करते हैं - स्टैंड-अप कॉमेडी! उनके दुर्भावनापूर्ण दावे और प्रलाप हर बार जांच के बोझ तले दब जाते हैं। एक मोहरे की भूमिका बखूबी निभाते हुए, वह एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके कि उनकी गलत जानकारी का असर भारत के लोगों पर नहीं पड़ रहा है।"

प्रधान ने गांधी पर ये हमला तब किया, जब विपक्षी दलों के नेताओं के साथ राहुल ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी के मुखौटे पहने कांग्रेस सदस्यों के साथ एक नकली 'इंटरव्यू' भी किया।

कांग्रेस नेता पर अपना हमला जारी रखते हुए, प्रधान ने कहा, "2014 के बाद से चुनावी नतीजे इस बात का जोरदार प्रमाण हैं कि उनके बासी, पुनर्नवीनीकरण प्रचार के लिए कोई भी खरीदार नहीं है। इस तरह का अनाड़ी ढंग से तैयार किया गया हिट काम कॉमेडी किंग की ओर से चर्चाओं में बने रहने का एक और हताश प्रयास है।"


गांधी ने अदाणी का मुखौटा पहने कांग्रेस सदस्य से पूछा कि संसद को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा है, जिस पर कांग्रेस सांसद (खुद को अदाणी बताते हुए) ने कहा, "हमें अमित भाई से पूछना होगा... वह आदमी गायब है।"

किरेन रिजिजू का राहुल पर 'बालक बुद्धि' तंज

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर एक पोस्ट में गांधी की आलोचना करते हुए कहा, "तमाशा करने और जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय, कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि लोग 'बालक बुद्धि' को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं।"

‘आप कब्जा करने आएंगे तो हम क्या बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे’ ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं को दिया करारा जवाब

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 09, 2024 9:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।