Credit Cards

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को बताया 'देश का नंबर वन आतंकवादी', कांग्रेस बोली- आस्तीन का सांप

रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "एक तो वह हिंदुस्तानी नहीं हैं। ज्यादा वक्त उन्होंने विदेशों में बिताया है। उनके दोस्त और परिवार के सदस्य वहां पर हैं, इसलिए कहीं न कहीं उनको अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है। वह बाहर जाकर उल्टा-पुल्टा बोलते हैं

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को बताया 'देश का नंबर वन आतंकवादी'!

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए गए बयान पर रविवार को उनकी आलोचना की और उन्हें ‘‘देश का सबसे बडा दुश्मन और आतंकवादी’’ बताया। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री बिट्टू रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भागलपुर स्टेशन से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को शुरू किए जाने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भागलपुर जिले में थे।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा, "एक तो वह हिंदुस्तानी नहीं हैं। ज्यादा वक्त उन्होंने विदेशों में बिताया है। उनके दोस्त और परिवार के सदस्य वहां पर हैं, इसलिए कहीं न कहीं उनको अपने देश के साथ ज्यादा प्यार नहीं है। वह बाहर जाकर उल्टा-पुल्टा बोलते हैं।"


उन्होंने कहा, "अब उन्हें अलगाववादियों का समर्थन मिल गया है, जो हमेशा देश को बांटने की बात करते हैं। वे (अलगाववादी) और अतिवांछित लोग भी सिखों के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी की सराहना कर रहे हैं। जब बम बनाने में भी माहिर लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तब वह देश के ‘नंबर वन’ आतंकवादी हैं। वह अलगाववादियों की तरह बात कर रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए क्योंकि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।"

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेसी बिट्टू ने आरोप लगाया, "पहले, उन्होंने (कांग्रेस नेताओं ने) मुसलमानों का इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब वे सिखों को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं।"

अमेरिका में राहुल के बयानों पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "गांधी ओबीसी और अन्य जातियों की बात करते हैं। विपक्ष के नेता होने के बाद भी वह किसी मोची, बढ़ई या मिस्त्री का दर्द नहीं समझ पाये हैं। यह एक मजाक है।"

केंद्रीय मंत्री हाल ही में अमेरिका में की गई गांधी की टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे।

हाल में वाशिंगटन डीसी में एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि एक सिख व्यक्ति को पगड़ी और कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने की अनुमति हो या नहीं।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस ने बिट्टू को बताया 'आस्तीन का सांप'

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बिट्टू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और उन्हें "आस्तीन का सांप" कहा।

सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, "जिसने राहुल गांधी के आगे पीछे करके अपना पूरा राजनीतिक करियर बनाया। वो सत्ता के लालच में विरोधियों की गोदी में बैठ कर सस्ते बयान दे रहा है। रवनीत बिट्टू तुम और भौंको, क्योंकि दुनिया को तुम्हारी गलीच असलियत पता चलनी चाहिए। शास्त्रों में तुम जैसों को ही आस्तीन का सांप कहा गया है।"

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि बिट्टू सबसे पुरानी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद BJP के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं।

उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, “हम ऐसे लोगों पर केवल दया ही कर सकते हैं। कांग्रेस में उनका राजनीतिक करियर भी गड़बड़ था...वह राहुल गांधी की प्रशंसा करते थे...और अब कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद, वह बीजेपी पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं।"

वहीं बिट्टू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार विधानसभा में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने PTI से कहा, "बिट्टू ने जो भी कहा है वो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। वह नासमझ आदमी की तरह बात कर रहे हैं। गांधी परिवार के इस देश को दिए गए योगदान के बारे में लोग जानते हैं। बिट्टू खुद पहले कांग्रेस में थे... उनके पिता भी कांग्रेसी थे। राहुल जी के खिलाफ उनकी टिप्पणी बेहद निंदनीय है।"

मोदी 3.0 में लागू होगा 'एक देश, एक चुनाव', सूत्रों ने कहा- जनगणना की कवायद भी जल्द होगी शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।