CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम दौर में है। दो दिनों बाद पिछले 40 दिनों से जारी इस महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। वहीं इस बार महाकुंभ मेले में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की माने तो इस बार महाकुंभ में 60 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने, विपक्षी नेताओं को जमकर घेरा है।