Get App

'गिद्धों को लाश और सुअरों को...', सदन में महाकुंभ पर बोलते हुए ये किसपर भड़के सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं लेकिन संविधान के मानकों को आप कितना मानते हैं ये राज्यपाल के अभिभाषण के समय आपके हंगामे से पता चलता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 6:21 PM
'गिद्धों को लाश और सुअरों को...', सदन में महाकुंभ पर बोलते हुए ये किसपर भड़के सीएम योगी
विधानसभा में सपा पर क्यों भड़के CM योगी

CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला अब अपने अंतिम दौर में है। दो दिनों बाद पिछले 40 दिनों से जारी इस महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। वहीं इस बार महाकुंभ मेले में रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार की माने तो इस बार महाकुंभ में 60 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने, विपक्षी नेताओं को जमकर घेरा है।

योगी ने सदन में विपक्ष को घेरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट सत्र के पांचवे दिन सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आप संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं लेकिन संविधान के मानकों को आप कितना मानते हैं ये राज्यपाल के अभिभाषण के समय आपके हंगामे से पता चलता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि, आप लोग न सनातन धर्म के प्रति सम्मान व्यक्त कर पा रहे हैं और न ही सच्चे समाजवादी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पा रहे हैं।

महाकुंभ पर कह दी ये बड़ी बात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें