Uttarakhand Election Results 2022: उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से जारी है। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत के आंकड़े 36 को हासिल कर लिया है। वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले हरीश रावत खुद अपनी नहीं बचा पाए हैं। कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हरीश रावत को लालकुआं से बीजेपी के मोहन कुमार बिष्ट ने लगभग 14,000 वोटों से हरा दिया है। 2017 में भी दोनों सीटों पर रावत चुनाव हार गए थे।
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से काफी आगे चल रही है। भगवा पार्टी के उम्मीदवार 47 सीटों पर बढ़त बना चुके हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर उपलब्ध सभी 70 सीटों के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस 19 सीटों पर, बीएसपी एक पर, उत्तराखंड जन एकता पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।
चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों सहित कुल 632 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा।
यह देखना दिलचस्प होगा कि पिछले विधानसभा चुनावों में 70 में से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त करने वाली बीजेपी इस बार अपने 60 पार के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस सत्ता में वापसी करती है और यह आज शाम तक फाइनल हो जाएगा।