'सीट पर ताले लगवा दो...' राज्यसभा में अपनी बेंच से नोटों का बंडल मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैं इसके बारे में सुनकर भी काफी हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठा। 1 से 1:30 बजे तक मैं कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ बैठा और दोपहर का भोजन किया। दोपहर 1:30 बजे, मैं संसद से बाहर निकला

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 1:34 PM
Story continues below Advertisement
राज्यसभा में अपनी सीट से नोटों का बंडल मिलने पर बोले कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को अपनी सीट के नीचे नोटो की गड्डी मिलने की घटना पर हैरानी जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार (5 दिसंबर) को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से चेकिंग के दौरान कैश बरामद किया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद की।

कांग्रेस सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी सफाई देते हुए कहा, "मैं इसके बारे में सुनकर भी काफी हैरान हूं। मैंने इसके बारे में कभी नहीं सुना। मैं कल दोपहर 12.57 बजे सदन के अंदर पहुंचा। सदन दोपहर 1 बजे उठा। 1 से 1:30 बजे तक मैं कैंटीन में अयोध्या प्रसाद के साथ बैठा और दोपहर का भोजन किया। दोपहर 1:30 बजे, मैं संसद से बाहर निकला। कल सदन में मैं केवल 3 मिनट तक रहा और कैंटीन में मैं 30 मिनट रहा। यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। बेशक, इस बात की जांच होनी चाहिए कि लोग कैसे आ सकते हैं और किसी भी सीट पर कुछ भी रख सकते हैं।".


एक वीडियो बयान में उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब है कि हममें से हर की ऐसी सीट होनी चाहिए जहां सीट पर ताला लगाया जा सके और चाबी सांसद चाबी अपने घर ले जाए, क्योंकि ऐसे तो कोई भी सीट पर कुछ कर सकता है और ऐसे आरोप लगा सकता है। यह जितना दुखद और गंभीर है, उससे कहीं ज्यादा हास्यास्पद है। मुझे लगता है कि हर किसी को इसकी तह तक जाने में सहयोग करना चाहिए और अगर सुरक्षा एजेंसियों की कोई गलती है, तो उसे भी पूरी तरह उजागर किया जाना चाहिए।"

दरअसल घटना की जानकारी देते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''मैं यहां सदस्यों को सूचित करता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच हुई। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट नंबर 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की थी, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है.. मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और वो चल रही है।"

राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के पास मिली नोटों की गड्डी, जगदीप धनखड़ ने दिया जांच का आदेश, हंगामा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 06, 2024 1:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।