'BJP को हराने के लिए हम दीदी के साथ हैं' TMC और समाजवादी पार्टी ने मिलाया हाथ, अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मुद्दा ये नहीं है कि कौन सामने होगा, मुद्दा ये है कि बीजेपी; जो देश को बर्बाद कर रही है, उसे हटा देना चाहिए... यह पद (पीएम) बड़ा है, हम सब एक साथ बैठेंगे और इस पर बाद में चर्चा करेंगे। हम UP में 80 पर 80 हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। BJP को हराने के लिए हम दीदी (ममता बनर्जी) के साथ हैं

अपडेटेड Mar 17, 2023 पर 9:12 PM
Story continues below Advertisement
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से की मुलाकात

तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (SP) राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस (Congress) से भी बराबर दूरी बनाए रखेंगे। ये जानकारी SP के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने दोनों दलों के प्रमुखों ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बनर्जी से कोलकाता के कालीघाट में उनके घर जाकर मुलाकात की और नेताओं की बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

PTI के मुताबिक, नंदा ने बैठक के बाद बताया, "ये फैसला किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस और SP BJP से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।दोनों पार्टियां कांग्रेस से दूरी बनाए रखेंगी।"

यादव ने कहा कि पार्टी कांग्रेस और BJP से बराबर दूरी बनाए रखने की नीति को अपना रही हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि क्षेत्रीय पार्टियां आने वाले दिनों में अपनी रणनीति तय करेंगी।


'कांग्रेस अपना खुद तय करे'

उन्होंने कहा, "हम ममता बनर्जी से सौहार्द्रपूर्ण संबंध रखते हैं। स्वभाविक है कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर भी बैठक में चर्चा की गई।" विपक्षी खेमे में कांग्रेस की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को खुद तय करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ क्षेत्रीय पार्टियां अपनी भूमिका तय करने में सक्षम हैं। कांग्रेस को अपनी भूमिका तय करनी है। किसी को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे (भाजपा से लड़ाई पर)बुरा प्रभाव पड़ सकता है।’’यादव ने कहा कि विपक्षी खेमे में कई चेहरे हैं जो प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "मुद्दा ये नहीं है कि कौन सामने होगा, मुद्दा ये है कि बीजेपी; जो देश को बर्बाद कर रही है, उसे हटा देना चाहिए... यह पद (पीएम) बड़ा है, हम सब एक साथ बैठेंगे और इस पर बाद में चर्चा करेंगे। हम UP में 80 पर 80 हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। BJP को हराने के लिए हम दीदी (ममता बनर्जी) के साथ हैं।"

'न्यू इंडिया में मदरसों की कोई जरूरत नहीं', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सभी मदरसों को बंद करने के दिए संकेत

दूसरी तृणमूल कांग्रेस ने अब तक इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पार्टी ने सिर्फ दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया, "सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने हमारी माननीय अध्यक्ष (तृणमूल) ममता बनर्जी से आज कोलकाता में मुलाकात की।"

अखिलेश यादव ने साल 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस कर समर्थन किया था, जिसके जवाब में ममता बनर्जी ने साल 2022 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश की पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।