उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को पिछली सरकारों पर राज्य पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने यूपी की अर्थव्यवस्था को देश में नंबर 6 से नंबर 2 पर पहुंचा दिया है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में पिछले पांच वर्षों में कोई दंगा या आतंकी गतिविधियां नहीं देखी गई हैं।
