प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2019 में आज ही के दिन (14 फरवरी) पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि एक आत्मघाती आतंकी हमलावर ने अपने वाहन सीआरपीएफ के काफिले में घुसाने के बाद विस्फोट कर दिया था, जिससे 40 से ज्यादा सैनिकों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था।