Q3 GDP Data : तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.2% रही, वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान

दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, तीसरी तिमाही का आंकड़ा मनीकंट्रोल पोल के औसत 6.3 प्रतिशत से थोड़ा नीचे रहा। लेकिन यह 6.5 फीसदी के पूरे वर्ष के पूर्वानुमान के मुताबिक ही रहा। दूसरी तिमाही में भारत की ग्रोथ रेट लगभग दो साल के निचले स्तर 5.6 फीसदी पर आ गई थी। जबकि सरकार के पहले अग्रिम अनुमान में 6.4 फीसदीत की ग्रोथ का अनुमान लगाया था

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
सरकार के पहले अग्रिम अनुमान में 6.4 फीसदीत की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। सरकार ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 के लिए पूर्वानुमान को भी संशोधित किया है

Q3 GDP Data : 28 फरवरी को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दिसंबर तिमाही में सुधरकर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ी है। जबकि जुलाई-सितंबर अवधि में यह सात तिमाहियों के निम्नतम स्तर 5.6 फीसदी पर पहुंच गई थी। दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक, तीसरी तिमाही का आंकड़ा मनीकंट्रोल पोल के औसत 6.3 प्रतिशत से थोड़ा नीचे रहा है। लेकिन यह 6.5 फीसदी के पूरे वर्ष के पूर्वानुमान के मुताबिक ही रहा है।

दूसरी तिमाही में भारत की ग्रोथ रेट लगभग दो साल के निचले स्तर 5.6 फीसदी पर आ गई थी। जबकि सरकार के पहले अग्रिम अनुमान में 6.4 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। सरकार ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 के लिए पूर्वानुमान को भी संशोधित किया है।

तीसरी तिमाही में  GVA ग्रोथ सालाना आधार पर 6.8 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर रही


सरकार की तरफ से आज आए आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही की GDP ग्रोथ 6.2 फीसदी पर रही है। हालांकि इसके 6.3 फीसदी पर रहने का अनुमान था। तीसरी तिमाही की GDP ग्रोथ दूसरी तिमाही के 5.4 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी पर रही है। वहीं, Q3 GDP ग्रोथ सालाना आधार पर 8.6 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर आई है। तीसरी तिमाही में  GVA ग्रोथ सालाना आधार पर 6.8 फीसदी से घटकर 6.2 फीसदी पर रही है। वहीं, एग्री ग्रोथ सालाना आधार पर 1.5 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में माइनिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 4.7 फीसदी से घटकर 1.4 फीसदी पर रही है। वहीं, इस अवधि में मैन्युफैक्टरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 14 फीसदी से घटकर 3.5 फीसदी पर रही है।

कंस्ट्रक्शन  सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर रही

तीसरी तिमाही में कंस्ट्रक्शन  सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 10.1 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में ट्रेड, होटल्स की ग्रोथ सालाना आधार पर 8 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी पर रही है। वहीं, फाइनेंशियल और रियल एस्टेट ग्रोथ सालाना आधार पर 8.4 फीसदी से घटकर 8.8 फीसदी पर रही है। इसी तरह पब्लिक,एडमिन, Svcs ग्रोथ सालाना आधार पर 8.4 फीसदी से बढ़कर  8.8 पर रही है। वहीं, Q3 इंडस्ट्रियल ग्रोथ सालाना आधार पर 11.8 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर और सर्विसेस ग्रोथ पिछले साल की समान अवधि के 8.3 फीसदी से घटकर 7.4 फीसदी पर रही है।

तिमाही आधार पर जीडीपी आंकड़े

तिमाही आधार पर जीडीपी में हुई ग्रोथ पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में GVA ग्रोथ दूसरी तिमाही के 5.6 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी पर रही है। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ दूसरी तिमाही के 2.1 फीसदी से बढ़कर 3.5 फीसदी पर रही है। जबति कंस्ट्रक्शन ग्रोथ दूसरी तिमाही के 8.7 फीसदी से घटकर 7 फीसदी पर रही है। Q3 में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ पिछली तिमाही के 3 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी पर रही है। Q3 में माइनिंग ग्रोथ Q2 को -0.3 फीसदी से बढ़कर 1.4 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में ट्रेड, होटल्स ग्रोथ दूसरी तिमाही के 6.1 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी पर रही है। वहीं, Fin,रियल एस्टेट ग्रोथ बिना बदलाव के 7.2 फीसदी पर रही है। पब्लिक,एडमिन और Svcs ग्रोथ भी बिना बदलाव के 8.4 फीसदी पर रही है। तीसरी तिमाही में एग्री ग्रोथ पिछली तिमाही के 4.1 फीसदी से बढ़कर 5.6 फीसदी पर रही है।

एक्सपर्ट्स कि राय है कि बजट में टैक्स में हुई कटौती और आरबीआई द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती के रूप में राजकोषीय और मौद्रिक नरमी से ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद विकास को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2025 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।