Credit Cards

Bihar Election 2025: 'कांग्रेस को उनकी जगह दिखा दी?'; महागठबंधन के पोस्टर से राहुल गांधी गायब, बीजेपी ने विपक्ष पर कसा तंज

Bihar Elections 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या RJD ने राहुल गांधी और कांग्रेस को उनकी जगह दिखाने की कोशिश की है? पूनावाला ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए लिखा, "जॉइंट पीसी? लेकिन सिर्फ एक तस्वीर...। कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी?"

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: महागठबंधन के पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर गायब होने पर सियासत

Bihar Elections 2025: बिहार में विपक्षी 'महागठबंधन' के पोस्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर नदारद होने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विपक्ष पर तंज कसने का मौका मिल गया। 'महागठबंधन' के पोस्टर में RJD नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर छाई रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक तस्वीर शेयर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या RJD ने राहुल गांधी और कांग्रेस को उनकी जगह दिखाने की कोशिश की है? पूनावाला ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए लिखा, "जॉइंट पीसी? लेकिन सिर्फ एक तस्वीर...। राहुल गांधी और कांग्रेस का "सम्मान चोरी"। कांग्रेस और राहुल को उनकी जगह दिखा दी?"

पूनावाला ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पर भी 'टिकट चोरी' के आरोप लग रहे हैं। पूनावाला के पोस्ट से ऐसा लगता है कि बिहार में 'महागठबंधन' में सब ठीक है या नहीं, इस पर सवाल उठ रहे हैंमहागठबंधन में कांग्रेस और RJD अन्य दलों के साथ प्रमुख सहयोगी हैं।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों की उपस्थिति में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यह निर्णय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है।

गहलोत ने यह भी बताया कि यदि 'इंडिया' गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की सरकार बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी एक उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि सहनी के अलावा, समाज के अन्य वर्गों से भी डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।

इस दौरान आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा, "तेजस्वी की परछाई (छाया) भी अगर गलत काम करेगी तो उसको भी तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा, ये संकल्प है। एक नया बिहार बनाने का काम हम करेंगे।"

हालांकि, कांग्रेस और RJD आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अभी तक कोई ठोस सीट-बंटवारे की योजना नहीं बना पाए हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख बीत चुकी है।


सीटों के बंटवारे का कोई अंतिम फार्मूलाहोने के कारण, बिहार के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के सहयोगियों के बीच "फ्रेंडली फाइट" देखने को मिल सकता है। विपक्षी गठबंधन में दरार के दावों के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि महागठबंधन के भीतर कोई टकराव नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने कहा, "विपक्ष को जो कहना है कहने दीजिए, लेकिन हमारे (महागठबंधन) बीच कभी कोई टकराव नहीं हुआ...क्या यह (पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर) कोई प्रासंगिक मुद्दा है? क्या यह मुद्दा बिहार के युवाओं के लिए कोई मायने रखता है?"

वहीं, विपक्ष पर हमला बोलतो हुए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज हमने देखा कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। हर पार्टी का चुनाव चिन्ह वहां था, लेकिन राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। यह कैसा गठबंधन है?"

रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष में सीट शेयरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, "बिहार में 243 सीटें हैं। जबकि महागठबंधन 255 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। और एक सीट है गौरा बौराम विधानसभा... वहां से भावी सीएम और डिप्टी सीएम दोनों चुनाव लड़ रहे हैं। यह बहुत लचर गठबंधन है। आज राज्य को यह बताना जरूरी है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी ठहराया गया है, जो 32.5 साल तक चले हैं।"

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: "भ्रष्टाचार के कारण ही तेजस्वी से अलग हुए थे नीतीश कुमार": महागठबंधन पर बीजेपी का पलटवार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।