Credit Cards

Railway Waiting List: टिकट पर लिखे WL, RSWL, PQWL, GNWL जैसे कोड्स का क्या है मतलब? जानिए पूरी डिटेल

Railway Waiting List: कई टिकट बुक कराते समय सीट वेटिंग लिस्ट पर चली जाती है। अब वेटिंग लिस्ट (Waiting list) कई तरह की होती हैं। टिकट पर GNWL, PQWL, RQWL आदि लिखा होता है। किस वेटिंग लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना होती है। इसकी जानकारी आमतौर पर लोगों को नहीं होती है। आज हम आपको वेटिंग लिस्ट के कोड्स के पूरी जानकारी दे रहे हैं

अपडेटेड Jan 19, 2023 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
टिकट पर PNR के अलावा CNF, RAC, WL, RSWL,PQWL,GNWL जैसे कोड्स लिखे होते हैं

Railway Waiting List: ट्रेन से लंबी दूरी का सफर करने पर आमतौर पर सभी लोग पहले रिजर्वेशन करा लेते हैं। लेकिन टिकटों की इतनी मारामारी रहती है कि टिकट कंफर्म होना बेहद मुश्किलस काम है। हालांकि, यात्रियों की इस परेशानी को कम करने के लिए रेलवे की ओर से कई तरह के उपाय किए जाते हैं। फिर भी बहुत सारे टिकट वेटिंग में रह जाते हैं। अगर आप सभी वेटिंग टिकट को एक जैसा समझने की गलती करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, वेटिंग टिकट कई तरह के होते हैं।

रिजर्वेशन टिकट पर PNR नंबर के अलावा कई तरह के कोड्स (Ticket Codes) भी प्रिंट होते हैं। जिसमें CNF, RAC, WL, RSWL,PQWL,GNWL जैसे कोड्स शामिल हैं। आज हम आपको इन्हीं कोड के मतलब बता रहे हैं।

PNR


जब ट्रेन में सफर के लिए रेलवे के टिकट का रिजर्वेशन कराते हैं तो 10 अंको का एक PNR (Passenger Name Record) नंबर मिलता है। यह एक यूनिक कोड नंबर होता है। जिसमें टिकट से जुड़ी पूरी डिटेल दर्ज रहती है।

वेटिंग लिस्ट (WL)

जब आप टिकट बुक कराते हो, तो बहुत बार WL कोड लिखा हुआ आता है। इसका मतलब होता है वेटिंग लिस्ट (Waiting List)। यह वेटिंग लिस्ट का सबसे आम कोड होता है। यहां आपका टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे अधिक होती है। मान लीजिए टिकट में GNWL 7/WL 6 लिखा हुआ है, तो इसका अर्थ है कि आपकी वेटिंग लिस्ट 6 है। मतलब आपका टिकट उस स्थिति में कंफर्म होगा, जब आपके पहले टिकट बुक करने वाले 6 यात्री अपना टिकट कैंसिल करा दें।

Indian Railway: ट्रेन छूट जाने पर क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर? जानिए क्या है रेल नियम

PQWL

इसका अर्थ पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है। जब आप किसी लंबी दूरी वाली ट्रेन के रूट में पड़ने वाली किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं। टिकट वेटिंग में आता है तो वो PQWL वेटिंग लिस्ट में चला जाता है। इसमें टिकट तभी कंफर्म होगा। जब उस एरिया का कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल करता है। मान लीजिए अगर किसी छोटे स्टेशन से यात्रा शुरू करते हैं और आपका टिकट PQWL में है तो आपका टिकट तभी कन्फर्म होगा जब आपके एरिया का कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसल करेगा।

RSWL

कई बार टिकट पर रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (RSWL) कोड लिखा होता है। इसका मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List)। जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है, तो यह कोड आता है। इस तरह के वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने के चांस बेहद कम होते हैं।

RLWL

रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। यह छोटे स्टेशनों का बर्थ का कोटा होता है। इन इंटरमीडिएट स्टेशनों पर वेटिंग टिकट को RLWL कोड दिया जाता है।

TQWL

यह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) होती है। तत्काल में टिकट बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट मे आता है, तो यह कोड दिखाई देता है। इसके कंफर्म होने की संभावना बेहद कम रहती है।

CAN

जब आप अपना टिकट कैंसिल (Cancel) कराते हैं तो उसके बाद जो प्रिंटआउट आता है उस पर CAN लिखा होता है। इसका मतलब है पैसेंजर का टिकट कैंसिल कर दिया गया है।

CNF

अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर CNF लिखा है और बर्थ का अलॉटमेंट नहीं हुआ है। तब इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म (Confirm) है। चार्ट तैयार होने के बाद सीट नम्बर अलॉट किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।