मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और मुंबई सहित पश्चिम महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने 17 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि 17 अगस्त से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। IMD द्वारा जारी 'येलो' अलर्ट के बीच मंगलवार सुबह मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने कहा कि निचले इलाकों में किसी बड़े जलभराव की कोई खबर नहीं है।
IMD ने बताया कि इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियां सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल सहित देश के बाकी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां सामान्य रहने की संभावना है। गुजरात के सूरत में बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
राजस्थान के अनेक हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 180 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राज्य में बारिश हो रही है। इसके असर से 16-17 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलग्रहण क्षेत्रों में महानदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद ओडिशा के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने हीराकुड जलाशय के आठ और द्वार बंद कर दिए हैं।