Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उनकी समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल थे। इनके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने चहेते दिवंगत नेता को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि BJP के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
बता दें कि 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। वो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। अटल जी के योगदान को देखते हुए साल 2015 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी बहुत अच्छे वक्ता थे। उनकी भाषण शैली बहुत अच्छी थी। वह श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर लेते थे। वो एक कवि और पत्रकार भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी BJP के संस्थापकों में से एक थे।
अटल बिहारी वाजपेयी 1957 में पहली बार जनसंघ के टिकट पर बलरामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। 1996 से 2004 तक वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। 1996 में 13 दिन के लिए, फिर 1998 में 13 महीने के लिए और 1999 से 2004 तक पूरे पांच साल के लिए वह प्रधानमंत्री रहे।