Credit Cards

Bihar: नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, 31 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी। हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंग

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
RJD नेता और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जनता दल (यूनाइटेड) के विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन के घटक दलों के बीच एक सैद्धांतिक समझौता के तहत बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी RJD के पास सबसे ज्यादा मंत्री पद होंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू दूसरे नंबर पर होगी। कुल 31 मंत्रियों में से कांग्रेस के 2, 'HAM' के 1, RJD के 16, JDU के 11 और एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ली है।

राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायकों को 5-5 के समूह में शपथ दिलाई गई। सबसे पहले RJD के तेजप्रताप यादव एवं आलोक मेहता, जदयू नेता विजय कुमार चौधरी एवं बिजेंद्र यादव तथा कांग्रेस नेता आफाक आलम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


ये भी पढ़ें- कर्नाटक में वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर बवाल! युवक को चाकू मारने वाले 4 गिरफ्तार, शिवमोगा शहर में धारा 144 लागू

उनके बाद जदयू नेता अशोक चौधरी, श्रवण कुमार एवं लेसी सिंह, आरजेडी नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं रामानंद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। फिर जदयू नेता मदन सहनी एवं संजय झा, राजद नेता ललित यादव एवं कुमार सर्वजित तथा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

जदयू नेता शीला कुमारी एवं सुनील कुमार, आरजेडी नेता चंद्रशेखर एवं समीर कुमार महासेठ तथा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री पद की शपथ दिलायी गई। पांचवें समूह में जदयू नेता मोहम्मद ज़मा खान एवं जयंत राज तथा आरजेडी नेता अनिता देवी, सुधाकर सिंह एवं जितेंद्र कुमार राय ने मंत्री पद की शपथ ली।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने BJP की अगुवाई वाली NDA से नाता तोड़ लिया और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने के बाद 10 अगस्त को राजभवन में रिकॉर्ड 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

कुमार के अलावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। तेजस्वी यादव को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी। हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंग।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।