PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ₹62,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न युवा-केंद्रित योजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी बयान के अनुसार, इन योजनाओं के फोकस में बिहार रहेगा। इनके माध्यम से बिहार में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को निर्णायक गति देना है। बिहार में आगामी चुनावों से पहले यह कदम राज्य की बड़ी युवा आबादी को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PM-SETU के तहत ITI को विश्वस्तरीय बनाने की योजना
PM मोदी PM-SETU नामक एक केंद्र प्रायोजित योजना लॉन्च करेंगे, जिसमें ₹60,000 करोड़ का भारी निवेश शामिल है। इस योजना के तहत 1,000 सरकारी आईटीआई (ITI) को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें 200 हब ITI और 800 स्पोक ITI होंगे। प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक्स से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत बुनियादी ढांचे, आधुनिक ट्रेड, डिजिटल लर्निंग सिस्टम और इनक्यूबेशन सुविधाओं से लैस क्लस्टर बनेंगे। ये क्लस्टर एंकर उद्योग भागीदारों द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे, जो बाजार की मांग के अनुरूप परिणाम-आधारित कौशल सुनिश्चित करेंगे।
PM-SETU भारत के ITI पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से परिभाषित करेगा, जिसे विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक से वैश्विक सह-वित्तपोषण सहायता मिलेगी। पहले चरण में, बिहार के पटना और दरभंगा स्थित ITI पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
नवोदय और एकलव्य स्कूलों में स्किल लैब
PM मोदी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन करेंगे। ये लैब दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को IT, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण से लैस करेंगी।
बिहार के लिए विशेष छात्र सहायता योजनाएं
प्रधानमंत्री बिहार की 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' को नए सिरे से लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत, लगभग पांच लाख स्नातक छात्रों को हर साल दो साल के लिए ₹1,000 का मासिक भत्ता दिया जाएगा, साथ ही उन्हें मुफ्त कौशल प्रशिक्षण भी मिलेगा।
छात्र क्रेडिट कार्ड और युवा आयोग
PM, बिहार छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को भी नए सिरे से लॉन्च करेंगे, जो उच्च शिक्षा के वित्तीय बोझ को कम करते हुए ₹4 लाख तक का ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करेगा। इस योजना के तहत पहले ही 3.92 लाख से अधिक छात्रों को ₹7,880 करोड़ से अधिक का ऋण मिल चुका है। इसके साथ ही राज्य में युवाओं की क्षमता को चैनललाइज करने के लिए बिहार युवा आयोग का भी औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। यह 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग होगा।
अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं
PM NIT पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसकी क्षमता 6,500 छात्रों को होस्ट करने की है। इस कैंपस में 5G यूज केस लैब और इसरो (ISRO) के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अकादमिक केंद्र जैसी उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं। उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए, PM-USHA (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत पटना विश्वविद्यालय सहित बिहार के चार विश्वविद्यालयों में नए शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं के लिए कुल ₹160 करोड़ का आवंटन किया गया है।
PM, बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत 25 लाख छात्रों को ₹450 करोड़ की छात्रवृत्ति डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जारी करेंगे।