Get App

Rajasthan Budget: सीएम अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, किरकिरी के बाद विधानसभा में मांगी माफी

Rajasthan Budget: बजट पेश करते समय ऐसा कुछ हुआ, जिसने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की विधानसभा में भारी किरकिरी करवा दी। दरअसल, सीएम ने विधानसभा में पुराना बजट पढ़ दिया। हालांकि, मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोक दिया। इसके चलते सदन में भारी हंगामा होने लगा। बाद में सीएम ने इसके लिए विधानसभा में माफी मांगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई

Curated By: Akhileshअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 1:26 PM
Rajasthan Budget: सीएम अशोक गहलोत ने पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, किरकिरी के बाद विधानसभा में मांगी माफी
Rajasthan Budget: विपक्ष ने सीएम अशोक गहलोत पर पुराना बजट भाषण पढ़ने का आरोप लगाया है

Rajasthan Budget 2023-24: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। मुख्यमंत्री गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। हालांकि, बजट पेश करते समय ऐसा कुछ हुआ, जिसने सीएम अशोक गहलोत की विधानसभा में भारी किरकिरी करवा दी। दरअसल, सीएम ने विधानसभा में पुराना बजट पढ़ दिया। हालांकि, मंत्री महेश जोशी ने उन्हें बीचे में ही रोक दिया। इसके चलते सदन में भारी हंगामा होने लगा। बाद में सीएम ने इसके लिए विधानसभा में माफी मांगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत जब बजट पढ़ रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने पिछली तीन से चार योजनाओं को भी गिना दिया। इतना ही नहीं, इसमें शहरी विकास योजना जो कि पिछले साल लागू की गई थी, उन्होंने उसे भी गिना दिया। तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने गहलोत के कान में कुछ कहा। इसके बाद सीएम ने विधानसभा में सॉरी कहा। लेकिन इसके बाद विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा शुरू कर दिया।

विपक्ष का आरोप है कि सीएम गहलोत ने पुराना बजट भाषण पढ़ा, ये आरोप लगाकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सीएम करीब 8 मिनट तक पुराना भाषण पढ़ते रहे। इसके बाद बाद सदन की कार्यवारी स्थगित कर दी गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि बजट भाषण के बीच सदन कार्यवाही स्थगित की गई है। बाद में गहलोत ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया है और बजट का केवल पहला पन्ना गलत था।

अब ये इतनी बड़ी गलती बजट में कैसे हो गई। क्या गलती से हुआ ये जानबूझकर, ये तो जांच का मुद्दा है। फिलहाल सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में पुराने बजट का कुछ अंश पढ़ने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मानव त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी महसूस किया जब मैंने अपने भाषण को रोका।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें